रेलवे का बड़ा फैसला, केवल इन सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट में मिलेगी छूट, 15 मई से लागू होगा नया नियम
हमारे देश में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना जितना आरामदायक होता है उतना ही कम खर्चीला होता है। लंबी दूरी की यात्रा भी बेहद कम समय में आसानी से ट्रेन से तय किया जा सकता है। रेल यात्रियों के सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे समय-समय पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाता है।
सीनियर सिटीजंस के लिए भी ट्रेनों में कई व्यवस्थाएं की जाती है ताकि सफर के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़े। कोरोना काल से पहले ट्रेन टिकट बुकिंग पर सीनियर सिटीजंस को छूट मिलती थी लेकिन कोविड -19 के समय इस सुविधा को बंद कर दी गई थी। सरकार एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू करने वाली है लेकिन इस बार केवल चुनिंदा सीनियर सिटीजंस को ही टिकट में छूट मिलेगा। 15 मई से रेलवे नया नियम लागू करने वाला है।
जानिए रेलवे का नया नियम
15 मई से रेलवे सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर छूट देना शुरू करेगा। लेकिन इसके लिए कुछ शर्त भी रखी गई है। अब यह सुविधा सभी वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिलेगी बल्कि कुछ खास लोगों को ही दी जाएगी।
सीनियर सिटीजंस को टिकट पर छूट केवल जनरल और स्लीपर क्लास में ही मिलेगी।
केवल महिला वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो और पुरुष वरिष्ठ नागरिक जीवन की उम्र 65 साल से ऊपर हो, उन्हें ही टिकट में छूट मिलेगा।
इस छूट को घटकर 30% कर दिया गया है। पहले महिलाओं को 50% और पुरुषों को 40 परसेंट तक छूट मिलता था।
Non AC डिब्बो में सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
रेल मंत्रालय ने जानकारी दिया है कि सरकार पहले हर साल इस स्कीम पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च करती थी लेकिन अब इस फंड को सीमित रखा गया है इसलिए उन्हें लोगों को छूट मिलेगा जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
बुजुर्गों को टिकट बुक करते समय इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
> आधार कार्ड
> बीपीएल कार्ड या सामाजिक पेंशन प्रमाण पत्र
> आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय बुजुर्गों को ' senior citizen with concession ' का ऑप्शन चुनना होगा।