{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अब दो घंटे की बजाय एक घंटे में पूरा होगा आगरा से ग्वालियर का सफर

 

 Agra-Gwalior Expressway:अब आगरा से ग्वालियर का सफर 2 घंटे की बजाय एक घंटे में पूरा होगा। इसके लिए आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे बनाा जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे 34 गांवों से होकर गुजरेगा। यह पूरी तरह से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनेगा। इससे इन गांवों के लाेगों को भी बड़ा लाभ होगा। 


इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से अमृतसर-कोलकाता इंड​स्टि्रयल व डिफेंस कॉरिडोर, गंगा व पूर्वांचल एक्सप्रेस की आपस में कने​क्टिविटी होने से विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इस रास्ते से 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से वाहनों की रफ्तार भी तेज होगी। इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। अभी आगरा से ग्वालियर तक 88 किलोमीटर का सफर पूरा करने में 2 घंटे का समय लग जाता है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद यह सफर एक घंटे में पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने का काम करेगा। इसमें आगरा के 14 गांव, धौलपुर के 30 गांव तथा मुरैना के भी काफी गांव आएंगे। इससे इन गांवों में भी विकास के नए रास्ते खुलेंगे, क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे इन गांवों को जोड़ता हुआ आगे बढ़ेगा। 


2022 में नितिन गडकरी ने की थी घोषणा
इस आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की घोषणा सितंबर 2022 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी। इसके बाद इस एक्सप्रेस-वे को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई। जनवरी 2024 से मार्च 2025 में आठ बार इस एक्सप्रेस-वे की टेंडर की समय सीमा बढ़ाई गई। अब इसी साल 13 मार्च को इस एक्सप्रेस-से की फाइनें​शियल बिड खोली गई और यह कार्य जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट को दिया गया। 


आगरा से गुजरेंगे तीन एक्सप्रेस-वे
उत्तरप्रदेश का आगरा पहला ऐसा जिला होगा जो तीन एक्सप्रेस-वे से संपर्क में होगा। इनमें आगरा से नोएडा तक यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा से लखनऊ तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बन चुका है। अब ग्वालियर से आगरा तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो गया है। ऐसे में तीन एक्सप्रेस-वे आगरा को जोड़ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसी मार्ग पर ककुआ और भांडई में आगरा विकास प्रा​धिकरण की महत्वाकांक्षी नई टाउन​शिप अटलपुरम योजना 138 हेक्टेयर में बसाई जा रही है। इसमें 4 हजार एकड़ से अ​धिक भूमि पर आवासीय योजनाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी यहां बनाई जा रही हैं। 


न्यू आगरा बसाने की तैयारी
आगरा के लिए सबसे बड़ी एक और परियोजना न्यू आगरा बसाने की है। यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे यह शहर 10 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इसके अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और इनर रिंग रोड किनारे आगरा विकास प्राधिकरण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, ग्रेटर आगरा, मेडिसिटी, नई टाउनशिप और इंडस्ट्रियल क्लस्टर जैसी योजनाएं भी तैयार की जा रही हैं। इससे आगरा तथा आसपास के शहरों का विकास तेजी से होगी। यहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पर भी बढ़ेंगे।