{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Hotstar या Star Sports नहीं... यहां देख सकते हैं इंडिया-पाकिस्तान का मैच फ्री में, नहीं देने पड़ेंगे पैसे

 

IND vs PAK Live Streaming: इंडिया पाकिस्तान एशिया कप 2025 का छठा मैच आज रविवार को दुबई में खेला जाएगा। 14 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। इंडिया-पाकिस्तान के बीच यह मैच आज रात 8:00 बजे शुरू होगा जबकी टॉस के लिए दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा का आधा घंटा पहले आमना सामना होगा। ऐसे में मैच बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है।

 अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार इंडिया-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की बात कर रहा था ऐसे में फंसी कंफ्यूज है कि वह लाइव मैच देख पाएंगे या नहीं। बता दे कि अभी तक ब्रॉडकास्टर के तरफ से इंडिया-पाकिस्तान मैच को ना दिखाने की बात नहीं कही गई है। इस मैच का ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से लुफ्त उठाया जा सकता है।

 

 आज यह मैच रात 8:00 बजे शुरू होगा जबकि इसके लिए टॉर्च 7:30 हो जाएगा। आप एशिया कप 2025 के छठे मैच का लुफ्त सोनी भारत के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं। आप डेली भारत पर भी यह मैच आसानी से देख सकते हैं। SonyLIV पर मैच आसानी से देखा जा सकता है हालांकि यहां लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में या मैच देख सकते हैं यहां आपको पैसे नहीं देने होंगे।

 एक दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के अंदर घमंड आ गया है और पाकिस्तान लगातार भारत को हराने की धमकी दे रहा है। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पहले मैच खेलने की जरूरत है इसके बाद ही हार जीत का फैसला होगा।

 भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।