{"vars":{"id": "115716:4925"}}

New Township: इन आठ गांवों के हजारों परिवारों को मिलेंगे फ्री में बंगले, एयरपोर्ट प्रशासन बसाएगा सभी सुविधाओं से लैस नई टाउनशिप 

एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण (Jewar Airport Update) का कार्य शुरू करने हेतु प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत जेवर एयरपोर्ट के इस क्षेत्र में आने वाले आठ गांव की तकरीबन 15920 परिवारों को नई टाउनशिप (New Township) में बसाने की तैयारी की जा रही है। इन परिवारों को नई टाउनशिप में बसने हेतु एयरपोर्ट प्रशासन माडलपुर, मंगरौली नीमका, अलावपुर और चोरौली गांव की तकरीबन 437 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगा। 
 

Jewar Airport: बहुत समय पहले की एक कहावत है कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्परफाड़  देता है। यह पुरानी कहावत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास बसे हजारों परिवारों के लिए सच साबित हो गई है। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा तीसरे चरण के लिए जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport)  के पास लगते आठ गांवों को वहां से हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन 8 गांव में रहने वाले हजारों परिवारों को नई जगह बसाने हेतु एयरपोर्ट विभाग द्वारा नई टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन यह नई टाउन शिव यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और जेवर-खुर्जा मार्ग के पास बनाने की तैयारी कर रहा है। इस टाउनशिप में सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी। 

आठ गांवों के 15920 परिवारों को किया जाएगा नई टाउनशिप में शिफ्ट 

एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण (Jewar Airport Update) का कार्य शुरू करने हेतु प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत जेवर एयरपोर्ट के इस क्षेत्र में आने वाले आठ गांव की तकरीबन 15920 परिवारों को नई टाउनशिप (New Township) में बसाने की तैयारी की जा रही है। इन परिवारों को नई टाउनशिप में बसने हेतु एयरपोर्ट प्रशासन माडलपुर, मंगरौली नीमका, अलावपुर और चोरौली गांव की तकरीबन 437 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगा। 

बता दें कि एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के तीसरे चरण के लिए किसने की 1857.77 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत जिन-जिन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा उनके लिए नई टाउनशिप (New Township)बसाने का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है।