{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पाकिस्तान से लौटने के बाद ज्योति मल्होत्रा ने किया था अपना ये बड़ा सपना पूरा, पिता ने किया खुलासा 
 

पाकिस्तान से लौटने के बाद ज्योति मल्होत्रा ने किया था अपना ये बड़ा सपना पूरा, पिता ने किया खुलासा 
 

 पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा को लेकर कई नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति तीसरी बार पाकिस्तान से लौटने के बाद एक नई एक्टिवा खरीदी थी। इस एक्टिवा पर अभी भी टेंपरेरी नंबर प्लेट लगा हुआ है।

 ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी की बाद से एक्टिवा सिविल लाइन थाना में खड़ी कर दी गई है और पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। ज्योति मल्होत्रा के पिता का कहना है की गिरफ्तारी के बाद ज्योति ने पुलिस को एक्टिवा की चाबी मुझे देने के लिए कहा था लेकिन पुलिस वालों ने इनकार कर दिया था। ज्योति के पिता ने कहा कि वह जल्द ही अपनी बेटी से मिलने जाएंगे।

 पाकिस्तान से आने के बाद की थी अपना सपना पूरा 


 ज्योति मल्होत्रा लंबे समय से एक्टिव खरीदना चाहती थी, पाकिस्तान से लौट के बाद उन्होंने एक नई एक्टिवा खरीदी। एक्टिवा खरीदने के बाद वह बेहद खुश थी लेकिन अचानक उनकी गिरफ्तारी हो गई ।

 अपनों ने बना ली ज्योति के परिवार से दूरी


 हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जब से उनकी बेटी की गिरफ्तारी हुई है तब से उनके अपनों ने भी दूरी बना ली है। ज्योति मल्होत्रा की हुआ गुरुग्राम में रहती है और उनके चाचा के चार बेटे रोहतक में रहते हैं। लेकिन उनके परिवार से मिलने कोई भी नहीं आया। पुलिस के डर से सभी लोग दूरी बना लिए हैं।


 पड़ोस में रहने वाले लोग भी ज्योति के परिवार से बात नहीं कर रहे। ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा है कि उनके लिए एक वकील की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटी को छुड़ाने की हर संभव कोशिश करूंगा ।