क्या Google Gemini से फोटो बनाना है खतरनाक? फोटो बनाने से पहले जरूर ये खबर, वरना हो सकते हैं डीपफेक के शिकार
Google Gemini photos: आजकल गूगल gemini से बड़े पैमाने पर लोग फोटो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। आपको भी अगर गूगल gemini से फोटो बनाने का और अपलोड करने का शौक है तो एक बार पहले इससे जुड़े रिस्क के बारे में जरूर पढ़ें।
कई जगह ऐसा दावा किया जा रहा है कि गूगल gemini से फोटो बनाना खतरनाक हो सकता है। इसकी वजह से लोग डीप फेक के शिकार हो सकते हैं। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने गूगल gemini से फोटो बनाना सच में खतरनाक है इसके लिए आपको थोड़ा सावधानी बरतना चाहिए।
वैसे अगर आप गूगल gemini के असली वेबसाइट से फोटो बनाते हैं तो कोई रिस्क नहीं होगा लेकिन गूगल gemini के नाम पर कई फेक ऐप भी आ चुके हैं। यहां से जब आप अपनी तस्वीर बनाएंगे तो आपकी तस्वीर लेकर उसका गलत उपयोग किया जा सकता है इसलिए जब भी फोटो बनाएं तो वेबसाइट के असलियत के बारे में जांच जरुर कर ले।
कानून और सख्त नियम
आर्टिफिशियल टूल्स के द्वारा फोटो का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं इसके बाद भी लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फोटो चेंज करके पोर्न तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। कई लोगों की तस्वीरों को गलत तरीके से बनाकर पेश किया जाता है और ठगी भी किया जाता है। इससे व्यक्ति के इमेज पर और मानसिक स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ सकता है।
जब भी आप तस्वीर बनाई तो ध्यान रखें कि आपकी तस्वीर बनाई गई है उसमें कोई वल्गैरिटी तो नहीं। ट्रेंड फॉलो करना अच्छी बात है लेकिन इसके पहले आपको सिक्योरिटी भी जरूर चेक कर लेनी चाहिए। गूगल जमीनी के नाम पर नकली अप भी आ गया है जो कि आपकी तस्वीर चुराकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है। इसलिए तस्वीर बनाने से पहले थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है।