{"vars":{"id": "115716:4925"}}

माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए IRCTC का किफायती पैकेज, ट्रेन-होटल और भोजन सब शामिल

 

IRCTC Tour Package: माता वैष्णो देवी के दर्शन का सपना अब और भी आसान हो गया है। आईआरसीटीसी ने एक ऐसा पैकेज तैयार किया है, जिसमें ट्रेन यात्रा, होटल में रुकने की सुविधा और खाना सब कुछ एक साथ मिलेगा। यह पैकेज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगा और रात 8:40 बजे ट्रेन रवाना होगी। यात्रियों के पास 3AC और 2AC दोनों क्लास में टिकट का विकल्प रहेगा।

यात्रा हफ्ते के रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध होगी। इस पैकेज में होटल ठहराव, नाश्ता और खाना भी शामिल रहेगा। यात्रियों को विवांता या उसके समकक्ष होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

पैकेज की कीमतें

3AC क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी का किराया ₹10,770, डबल ऑक्यूपेंसी ₹8,100 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी ₹6,990 रखा गया है। बच्चों के लिए बिस्तर सहित ₹6,320 और बिना बिस्तर के ₹5,255 शुल्क देना होगा।

2AC क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी ₹11,995, डबल ऑक्यूपेंसी ₹9,330 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी ₹8,220 है। बच्चों का किराया बिस्तर सहित ₹7,550 और बिना बिस्तर के ₹6,485 तय किया गया है।रजिस्ट्रेशन और शर्तें

यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद RFID कार्ड कटरा के रजिस्ट्रेशन काउंटर, निहारिका कॉम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या जम्मू एयरपोर्ट से लिया जा सकेगा।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ पोस्टपेड मोबाइल नंबर रखें क्योंकि जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड नंबर काम नहीं करते। साथ ही पैकेज की कीमत बुकिंग के समय लागू होगी। अगर बीच में किराए या खर्चों में वृद्धि होती है, तो उसका भुगतान यात्रियों को करना होगा।

इस पैकेज में वीआईपी या प्रायोरिटी दर्शन शामिल नहीं है। इसके अलावा ट्रेन लेट होने, भीड़ ज्यादा होने या किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में दर्शन नहीं हो पाने पर रिफंड नहीं दिया जाएगा।