{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पाकिस्तान के ​खिलाफ भारत की इकोनॉमिक सर्जिकल स्ट्राइक, आ​र्थिक रूप से हमला

indias economic surgical strike against pakistan economic 
 

भारत ने पाकिस्तान के ​खिलाफ सख्त नियम अपनाने शुरू कर दिए हैं। इस बार भारत ने पाक पर आ​र्थिक हमला किया है। इससे पाकिस्तान को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। यह फैसला आज से ही लागू हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान को आ​र्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 


विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के फैसले से पाकिस्तान को करारा झटका लगेगा। पाकिस्तान से आयात पूरी तरह से बंद करने का सरकार का सही फैसला है। भारत पाकिस्तान को अनेक प्रकार से झटके दे रहा है। सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान को आ​र्थिक रूप से बड़ा नुकसान होगा। यह उसके कारोबारियों पर सीधा हमला है। ऐसे में पहले ही कर्ज और महंगाई से जूझ रहा पाकिस्तान और कमजोर हो जाएगा। पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ जाएगी और इसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा। 


तत्काल प्रभाव से आदेश लागू
भारत सरकार के वा​णिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी अ​धिसूचना में कहा गया कि भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाली सभी चीजों पर तुरंत बैन लगाता है। इसमें चाहे कोई प्रत्यक्ष आयात हो या फिर अप्रत्यक्ष रूप से आयात हो। यह नया प्रावधान विदेश नीति 2023 में जोड़ा गया है, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब कोई भी पाकिस्तान से आयात करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी होगी। सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। किसी भी प्रकार के अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व में ही मंजूरी लेनी होगी। 


भारत क्या-क्या करता है आयात
हमारे भारत से कपास, केमिकल, फूड प्रोडक्‍ट्स, दवाइयां और मसाले पाकिस्तान भेजे जाते हैं। इनका भारत निर्यात करता है। इसके अलावा चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी वस्तुएं भी भारत से पाकिस्तान के माध्यम से अन्य देशों में जाती हैं। वहीं पाकिस्तान से भारत में सीमेंट, जिप्सम, फल, तांबा, और नमक जैसे उत्पाद आते थे। अब इन सभी पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।