{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, देश के इन इलाकों में नहीं चलेंगी ट्रेने

 

 इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान इंडिया के कई शहरों को टारगेट करके मिसाइल गिरा रहा है। भारत ने पाकिस्तान की आतंकियों को टारगेट किया जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

 रेलवे ने लिया बड़ा फैसला


 इसी बीच इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने पाकिस्तान से सटे जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमा क्षेत्र में रात को ट्रेन न चलाने का फैसला लिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार अमृतसर, भटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे सीमावर्ती इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों को पुननिर्धारित किया जाएगा। इन इलाकों में सुबह के समय ही ट्रेन चलाई जाएगी। वही छोटी दूरी वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा।


15 से अधिक ट्रेने होगी प्रभावित 


 रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर, राजस्थान से गुजरने वाली 15 से अधिक ट्रेन है प्रभावित रहेंगी । दिन में चलने वाली ट्रेनों के टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा वही रात में चलने वाली ट्रेनों का टाइम बदल दिया जाएगा।


 जैसलमेर में भी ट्रेन सेवा हुई बंद


जम्मू और पंजाब के अलावा राजस्थान के जैसलमेर में भी ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दिया कि राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किया गया इसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है। अगले आदेश तक जैसलमेर में ट्रेन रद्द रहेंगे। रेलवे स्टेशन भी खाली कर दी गई है। पाकिस्तान से सटे बाड़मेर में भी ट्रेनों को रद्द किया गया है।