{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भारतीय सेना ने मार गिराया PoK से आया आतंकी, पाकिस्तान फिर कटघरे में

 

Pahalgam Attack: ऑपरेशन महादेव में भारतीय सुरक्षाबलों ने जिन तीन आतंकियों को मार गिराया, उनमें से एक ताहिर हबीब था। अब पता चला है कि उसका जनाजा-ए-गायब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के काई गल्ला गांव में निकाला गया।

जनाजा-ए-गायब तब निकाला जाता है जब शव मौजूद न हो। इसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग, पूर्व पाक सैनिक और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य शामिल हुए। इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान की सीधी भूमिका थी।

जानकारी के अनुसार, ताहिर हबीब पहले पाकिस्तानी सेना में था और बाद में लश्कर से जुड़ गया था। वह पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी।

इंटेलिजेंस रिकॉर्ड में वह 'अफगानी' नाम से दर्ज था क्योंकि वह सदोई पठान समुदाय से जुड़ा था, जिसकी जड़ें अफगानिस्तान और पूंछ विद्रोह से संबंधित हैं।