{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा बनेगा ऑटोमोबाइल, आईटी व नवाचार का हब ,जापान की कंपनियां करेंगी 5000 करोड़ का निवेश

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान गया प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे से बुधवार को लौट आया। जापान की विभिन्न कंपनियों ने हरियाणा में करीब 5000 करोड़ रुपए के निवेश की इच्छा जताई है।

हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने जापान की एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बूब, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कावाकिन, डाइकिन और टोप्पन समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इन बैठकों में लगभग 4400 करोड़ रुपए से अधिक के 10 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर
हस्ताक्षर हुए।

मुख्यमंत्री ने अपने बजट अभिभाषण मैं घोषित 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप के बादे को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। सीएम का विजन है कि 10 में से एक आईएमटी को जापान के सहयोग से विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने ओसाका स्थित कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का दौरा किया।

कुबोटा ने हरियाणा में 2 हजार करोड़ से अधिक निवेश की पेशकश की है। यह निवेश हरियाणा के औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में होगा। वहीं, जापानी कंपनी डाइकिन हरियाणा में 1000 करोड़ रुपए के निवेश से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर स्थापित करेगी।