{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फास्ट टैग का गया जमाना, एक मई से जीपीएस से कटेगा टोल टैक्स, जाम से मिलेगी राहत

फास्ट टैग का गया जमाना, एक मई से जीपीएस से कटेगा टोल टैक्स, जाम से मिलेगी राहत
 

भारत में जल्द ही फास्ट टैग का जमाना जाने वाला है। एक मई से फास्ट टैग की जगह जीपीएस ले लेगा। अब टोल टैक्स के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा औऱ जाम से राहत मिल वाली हैं
हाईवे पर टोल पर लगने वाले समय और लंबी कतारों से निजात दिलाने के लिए सरकार ने फास्ट टैग शुरू किया था लेकिन अब नया ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम आने वाला है।  एक मई से जीएनएसएस सिस्टम से टोल टैक्स कट जाएगा जो है। आपको किसी टोल टैक्स पर रुकने की जरूरत नहीं है बल्कि सेटेलाइट के जरिए ऑटोमेटिक आपका टोल टैक्स कट जाएगा  नेशनल हाईवे एक्सप्रेसवे पर सफर का मजा और बढ़ जाएगा। 

अब लॉन्ग ड्राइव के दौरान आपको टोल प्लाजा पर बार-बार रुकना नहीं होगा। एक बार फर्राटे से कार ने रफ्तार भरी तो सीधे मंजिल पर जाकर रुकेंगे क्योंकि सफर के दौरान टोल प्लाजा की बाधा अब खत्म होने वाली है। नई टोल पॉलिसी लागू होने वाली है। एक  मई से जीपीएस से टोल टैक्स कटना शुरू हो जाएगा। 

नितिन गडकरी बोले टोल नाके हटा देंगे

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बताया कि ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम यानी जीएसएस  1 मई 2025 से फास्ट टैग की जगह लेगा  इसके जरिए जीपीएस से अपने आप टोल टैक्स कट जाएगा। आपको किसी भी टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वर्ल्ड की बेस्ट टेक्नोलॉजी सेटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम इसको हम पूरे देश में लाएंगे। टोल नाका हटा देंगे हटा देंगे। आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपके नंबर प्लेट का फोटो निकल जाएगा आप जहां से एंट्री किया और जहां से बाहर निकले उतना ही टोल लगेगा और आपके बैंक अकाउंट से राशि  निकल जाएगी। आपको कोई रोकेगा नहीं कोई तकलीफ होगी। 

एक्स्प्रेस वे पर जाम से मिलेगी निजात

अब 1 मई से नया टोल सिस्टम देश में लागू होने जा रहा है। हम आपको ग्राउंड सिस्टम को समझाते हैं। देश के टॉप मोस्ट बिजी एक्सप्रेसवे दिल्ली से आगरा के जेवर टोल प्लाजा पर अक्सर ट्रैफिक जाम लग जाता है लेकिन जीपीएस सिस्टम सामने आने के बाद यहां रुकने की जरूरत नहीं होगी। 1 मई से टोल की वसूली सेटेलाइट के माध्यम से की जाएगी और सेटेलाइट के माध्यम से टोल वसूली के लिए जितने किलोमीटर भी आप देश भर के किसी हाईवे पर नेशनल हाईवे पर चलते हैं उतने
किलोमीटर का पैसा कटेगा।

गाड़ियों में लगाई जाएगी डिवाइस
जीपीएस से टोल टैक्स लेने के लिए आपकी गाड़ी में एक डिवाइस लगाया जाएगा। जीपीएस की तरीके से उस डिवाइस की मदद पैसा कटेगा। इस तरीके की तैयारी की गई है। नए टोल सिस्टम प्लान के तहत एनएचएआई की सड़कों पर 20 कि.मी तक व्हीकल का कोई टैक्स नहीं लगेगा। उसके बाद नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर गाड़ी जितना सफर करेगी, उतना टैक्स अपने आप अकाउंट से कट जाएगा। अगर हम कहें तो टोल प्लाजा जो मैनुअल सिस्टम है,  उस पे चल रहा है थ्री कैमरा बेस्ड है।  कैमरा  नंबर प्लेट रीडर कर लेगा और कैमरे  को सेटेलाइट से कनेक्ट कर देंगे। सिस्टम जीपीएस मोड में चला जाएगा।

 पहले बड़े वाहनों पर लागू होगा नियम लागू

1 मई से यह प्रणाली बड़े व्हीकल पर लागू होगी। कुछ दिनों के बाद यह प्रणाली कार के लिए भी लागू की जाएगी। 
सबसे पहले कमर्शियल वाहन जैसे बस और ट्रक पर यह सिस्टम लागू होगा। बाद में प्राइवेट व्हीकल पर भी यह सुविधा मिलने लगेगी। फिलहाल हाईवे पर फास्ट टैग सिस्टम चल रहा है। यहां कैश पेमेंट लेने पर लंबी-लंबी कतार लग जाती है।