ELECTRICITY SUBSIDY SCHEME: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की हो गई मौज, प्रदेश में कल से बिजली सरचार्ज माफी योजना होगी लागू
उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
HARYANA NEWS: हरियाणा प्रदेश में सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के लिए सरकार कल 12 मई से बिजली सरचार्ज माफी योजना शुरू करने जा रही है। हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने यह जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई से प्रदेश में सरचार्ज माफी योजना 2025 लागू हो रही है। इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा इस योजना का लाभ
हरियाणा प्रदेश में कल 12 मई से सरकार बिजली माफ की योजना शुरू होने के बाद इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्थित सभी निजी उपभोक्ता श्रेणियों, ग्राम पंचायत, कृषि श्रेणी, सरकारी, नगर पालिका, औद्योगिक और राज्य सरकार एवं अन्य पब्लिक सर्विस यूटिलिटी व अन्य श्रेणियों के डिस्कनेक्टेड और कनेक्टेड
उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
इन बिजली उपभोक्ता को मिलेगा इस योजना का लाभ
प्रदेश में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई सरकार से बिजली माफी योजना का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 31 अगस्त 2024 तक बिजली निगम के डिफॉल्टर थे और वर्तमान में डिफॉल्टर बने हुए हैं।
हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत एकमुश्त भुगतान किया जाता है, तो पात्र सभी कृषि उपभोक्ताओं और घरेलू को मूल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ पूरा सरचार्ज भी माफ किया जाएगा।
इसके अलावा बिजली सरचार्ज माफी योजना के अंतर्गत सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए योजना की अधिसूचना की तारीख तक कुल विलंबित भुगतान अधिभार को भी रोक दिया जाएगा।