{"vars":{"id": "115716:4925"}}

दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में भूकंप के झटके, झज्जर रहा केंद्र

 

NCR Earthquake News: गुरुवार सुबह 9:04 बजे दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटकों की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा का झज्जर था।

करीब 10 सेकंड तक धरती कांपती रही, जिससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम और जींद सहित कई क्षेत्रों में हलचल मच गई। यूपी और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए।

विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-NCR सिस्मिक जोन-4 में आता है, जो भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां टेक्टोनिक प्लेट्स  विशेष रूप से इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन प्लेट्स के टकराव अकसर हलचल पैदा करते हैं, जिससे भूकंप आने की संभावना बनी रहती है।

भूकंप के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने लोगों के लिए तीन चरणों में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं — भूकंप से पहले, दौरान और बाद में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी जानकारी दी गई है।NDRF ने कहा कि लोग घबराएं नहीं, बल्कि सुरक्षित स्थान की ओर जाएं और ऊंची इमारतों से दूर रहें। वहीं अगर आप घर में हैं तो मजबूत मेज या दीवार के कोने में बैठें और सिर को हाथों से ढक लें।