{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अगस्त से बदलेगा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का रूप, दो साल में पूरा होगा काम

 

Delhi Gurugram Expressway: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे की हालत सुधारने का काम अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना की जिम्मेदारी एक निजी निर्माण कंपनी को सौंपी गई है, जिसे दो साल के भीतर पूरा काम खत्म करना होगा। शुरुआत में रेलिंग को सुधारने का काम होगा, जो पहले जुलाई में शुरू होने वाला था, लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण अब यह अगस्त में शुरू होगा। यात्रा के दौरान ट्रैफिक अधिक होने से काम को टाल दिया गया।

धौलाकुआं से खेड़कीदौला टोल तक का हिस्सा एक्सप्रेसवे में शामिल है, जिसकी हालत लंबे समय से खराब है। सड़क, एंट्री-एग्जिट पॉइंट और स्ट्रीट लाइट सब जर्जर अवस्था में हैं। खासकर हीरो होंडा चौक से खेड़कीदौला तक सर्विस लेन इतनी टूटी-फूटी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

इस बार सुधार कार्य में खास ध्यान सर्विस लेन पर दिया जाएगा। मानसून और अन्य मौसम में नालों के ओवरफ्लो से होने वाले जलभराव को देखते हुए सर्विस लेन की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी और दोनों ओर आरएमसी सड़क तैयार की जाएगी, ताकि पानी से सड़क खराब न हो। कितनी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी, इसका फैसला जल्द लिया जाएगा।

प्राधिकरण ने तय किया है कि निर्माण की निगरानी नियमित रूप से की जाएगी। हर 1-2 दिन में अधिकारी निरीक्षण करेंगे और जरूरत पड़ने पर आम लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। रेलिंग और एग्जिट-एंट्री पॉइंट को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि न कोई गलत दिशा से घुस सके, न मनमर्जी से एक्सप्रेसवे छोड़ा जा सके।