{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Delhi-Mumbai Expressway: 8 लेन एक्सप्रेसवे पर निजी कार से यात्रा हुई सस्ती, मप्र के 240 किमी में 620 की जगह सिर्फ 15 रुपए लगेगा टोल

 

Toll Tex News: दिल्ली-वडोदरा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर निजी कार या जीप से यात्रा बहुत सस्ती हो गई है। मप्र की ही बात करें तो एक्सप्रेस-वे पर झाबुआ जिले के टीमखानी (थांदला) से मंदसौर के नीमथुर टोल प्लाजा के बीच 210 किलोमीटर सफर तय करने पर पहले 550 रुपए टोल देना पड़ रहा था। अब सिर्फ 15 रुपए प्रति एंट्री-एक्जिट हो गया है। सिर्फ ये ही नहीं टीमरवानी टोल प्लाजा से लेकर मप्र के पास राजस्थान सीमा में स्थित चेचट टोल प्लाजा की दूरी 240 किमी है। इस दूरी का टोल पहले 620 रुपए प्रति इंट्री-एक्जिट था। वह भी अब केवल 15 रुपए हो गया है। 

15 अगस्त से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई टोल टैक्स में राहत की सेवा शुरू

टोल टैक्स में बड़ी राहत सेवा 15 अगस्त से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा लागू किए गए वार्षिक टोल पास सिस्टम लागू से संभव हुई है। हालांकि इसका लाभ सिर्फ निजी यानी पर्सनल कार या जीप को मिलेगा और वह भी तब मिलेगा जब वे राजमार्ग यात्रा एप के मार्फत 3 हजार रुपए का फास्टैग रिचार्ज करके वार्षिक टोल पास एक्टिव करवाएंगे। देश के विभिन्न नेशनल हाइवे के साथ ही दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे के
मध्यप्रदेश में स्थित सभी 7 टोल प्लाजा पर भी वार्षिक टोल पास के क्रियान्वयन के लिए टेस्टिंग कर ली है। यह सिस्टम काम भी कर रहा है।

एनएचएआई के रतलाम परियोजना निदेशक संदीप पाटीदार ने बताया वार्षिक टोल पास एक्टिवेट करने के लिए फास्टैग को 3 हजार रुपए से राजमार्ग यात्रा एप के माध्यम से रिचार्ज करना अनिवार्य है। इसके तहत निजी कार/जीप (गैर वाणिज्यिक) एक साल तक (200 बार टोल क्रॉसिंग) किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल से फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसे यूं समझ सकते हैं कि राजमार्ग यात्रा एप से 3 हजार रुपए का फास्टैग चार्ज करके वार्षिक टोल पास एक्टिव करने के बाद संबंधित निजी कार एक साल तक या फिर 200 टोल क्रॉसिंग (इसमें से जो पहले हो, वह लागू होगा) कर सकते हैं। ये सिस्टम रिचार्ज करने के दो घंटे के भीतर एक्टिव होगा। खास बात ये है कि जो कार या जीप वाहन (VAHAN) डेटा में पंजीकृत है, वहीं मान्य होगी। निजी कार या जीप मालिकों के लिए बड़ी राहत इसलिए भी है क्योंकि अभी राष्ट्रीय राजमागों पर एक टोल से निकलने के लिए औसतन 50 रुपए का टोल टैक्स देना पड़ रहा है। वार्षिक पास सिस्टम से यह सिर्फ 15 रुपए प्रति कार प्रति टोल हो गया है।

सिर्फ दो दिन में 3.18 लाख वार्षिक टोल पास एक्टिव हो चुके

15 अगस्त को एनएचएआई ने नया सिस्टम लागू किया और सिर्फ दो दिन में यानी 17 अगस्त की सुबह 8 बजे तक देशभर में 3.18 लाख निजी कार मालिक/चालकों ने वार्षिक टोल पास सिस्टम को एक्टिवेट करवा लिया है। 3.07 टोल क्रॉसिंग भी इस एक्टिवेशन वाले वाहनों की हो चुकी है। ये दिन-ब-दिन बढ़ भी रहा है। नेशनल हाइवे पर कुल टोल प्लाजा की संख्या 1087 लाख है।

मप्र के हिस्से में वार्षिक टोल पास सिस्टम का सबसे ज्यादा लाभ

नए वार्षिक टोल पास सिस्टम का सबसे ज्यादा लाभ मप्र में भी रतलाम जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान में धामनोद से गरोठ के बीच एक कार का टोल 285 रुपए है जो वार्षिक पास से मात्र 15 रुपए ही लगेगा। इसी तरह थांदला टीमरवानी से चेचट के बीच कार का टोल 620 रुपए है, वह भी वार्षिक टोल से केवल 15 रुपए प्रति क्रॉसिंग हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे के किसी भी टोल पर एंट्री और एक्जिट को एक क्रॉसिंग माना जाएगा।