{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बिहार में 5 एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य हुआ शुरू, इन जिलों की चमकेगी किस्मत, तेजी से होगा विकास

 

Bihar:  बिहार में पांच एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने से आवागमन और विकास का रफ्तार तेज हो जाएगा। आपको बता दे कि इन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने से बेहद कम समय में लंबी दूरी तय की जा सकेगी। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इन सभी एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

 

 सभी एक्सप्रेस वे की लंबाई लगभग 1626.37 किलोमीटर है जिसे साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के लिए 118849.40 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।आपको बता दे इन एक्सप्रेस वे में पटना पूर्णिया, रक्सौल हल्दिया,गोरखपुर सिलीगुड़ी,बक्सर भागलपुर और बनारसी कोलकाता को शामिल किया गया है।

 

कितनी होगी पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 

 इन पांचवा एक्सप्रेस में में शामिल पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 245 किलोमीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत 28 415 करोड रुपए होगी वही रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस वे की लंबाई 407 किलोमीटर है और इसके निर्माण की अनुमानित लागत 26407 करोड रुपए तक है।

 गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की बात करें तो इसकी लंबाई 417 किलोमीटर है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 29 72 4 करोड रुपए है। बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 380 किलोमीटर की लंबाई रखी गई है और इसमें 22800 करोड रुपए का लागत आएगी इसके साथ ही बनारसी कोलकाता एक्सप्रेस वे का निर्माण 177.37 किलोमीटर की लंबाई के साथ होगा जिसके अनुमानित लागत 11214.4 करोड रुपए होगा।

 आपको बता दे कि इन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य होने से बक्सर भागलपुर भोजपुरी पटना मुंगेर आदि जिलों की किस्मत चमक जाएगी।अब मात्र बक्सर से भागलपुर की दूरी तीन से चार किलोमीटर में तय हो जाएगी।राज्य में जिन गांव से यह एक्सप्रेस वे गुजर रहा है वहां जमीन के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।