{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फिल्म जगत का बहुत बड़ा नाम है कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना, जानिए क्या करती है काम 

 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने जब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ऐलान किया था, तो यह देश के लिए सिर्फ एक सैन्य ब्रीफिंग नहीं थी बल्कि यह हमारे देश का सुनहरा इतिहास था। भारतीय सेना के ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक सोफिया कुरेशी हैं। उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया है और उनकी आवाज में एक गर्व था, वर्दी में देशभक्ति की चमक थी। यह पल सिर्फ एक खबर नहीं बल्कि सबके लिए प्रेरणा बन गया।


सोफिया कुरैशी की बहन को है गर्व 


 आपको जानकर हैरानी होगी कि सोफिया कुरैशी की एक जुड़वा बहन भी है जिनका नाम डॉक्टर साईना सनसारा हैं। अपनी बहन को देखकर शाइना के आंखों में गर्व के आंसू थे। जनरल सोफिया कुरैशी की बहन को उनके रिश्तेदार ने कॉल करके बताया कि इस सोफिया प्रेस ब्रीफिंग करने वाली है और जल्द ही ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताने वाली है। शाइना जैसे ही टीवी ऑन कि उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने गर्व से कहा कि यह सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है।


 फौजी परिवार की बेटियां हैं सोफिया और शाइना 


सोफिया और शाइना एक ऐसे परिवार से हैं जहां देशभक्ति खून में बसती है। जनरल सोफिया कुरैशी के पिता बांग्लादेश युद्ध के नायक थे और उनके दादाजी भी सेना में थे। उनके चाचा भी है सिर्फ में ऑफिसर है वही उनके परदादा ने ब्रिटिश सेना छोड़कर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य रानी लक्ष्मी बाई के समय 1857 का युद्ध लड़े थे।


शाइना ने बताया कि' जब मैने अपनी बहन सोफिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए देखा तो मुझे लगा कि झांसी की रानी फिर से जीवंत हो गई है।


क्या करती है कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन  


 सोफिया की जुड़वा बहन शाइना अर्थशास्त्री, फैशन डिजाइनर, पूर्व आर्मी कैंडिडेट और राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्हें गुजरात की वंडर वूमेन भी कहा जाता है। शाइना ने गुजरात में एक लाख पेड़ लगाने की पहल शुरू की थी। उन्होंने 2017 में मिस अर्थ जीता था, 2018 में मिस यूनाइटेड नेशंस जीतकर उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया था। वह भले ही बड़े पर्दे पर नजर नहीं आती लेकिन वह फिल्म जगत में पर्दों के पीछे होने वाले कामों को संभालती है और मुंबई में उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिनमें कई फ़िल्में और ऐड बनाई जाती है।