{"vars":{"id": "115716:4925"}}

OPS Update: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार कर सकती है फिर से बहाल 

 

OPS New Update: देश में लाखों सरकारी कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से ओल्ड पेंशन स्कीम को को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को सरकार ने 1 अप्रैल 2004 से   समाप्त कर नई पेंशन योजना (NPS) लागू कर दी थी। उसके बाद पुरानी पेंशन योजना को लागू करने हेतु सरकारी कर्मचारी लगातार अपनी मांग को मनवाने के लिए संपूर्ण देश में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

अब ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। देश में सरकारी कर्मचारियों की लगातार बढ़ रही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने की मांग को देखते हुए की मांग को देखते हुए सरकार ने अब पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने पर विचार शुरू कर दिया है। सरकार के इस कदम लाखों सरकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

उत्तर प्रदेश सरकार भी कर रही है ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के मुद्दे  पर सक्रिय रूप से कम 

देश में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अब पुरानी पेंशन योजना के लिए बढ़ रही कर्मचारियों की मांग को देखते हुए एक्टिव हो गई है। देश में लगातार चल रहे सरकारी कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शनों और कर्मचारी संगठनों के बढ़ रहे दबाव के चलते केंद्र और राज्य सरकारों ने इस मामले पर गंभीरता से विचार कर इसका हल निकालने हेतु प्रिक्रिया को शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य की योगी सरकार इस मुद्दे पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। 

एनपीएस (NPS) से ओपीएस में जाने का विकल्प देने हेतु कर्मचारी कर रहे हैं मांग 

देश में सरकारी कर्मचारियों द्वारा  नई पेंशन योजना (NPS) से पुरानी पेंशन योजना में जाने हेतु विकल्प देने के लिए सरकार से मांग की जा रही है। सरकारी कर्मचारियों को लगता है कि पुरानी पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्ति के बाद की वित्तीय सुरक्षा को देखते हुए बेहतर है। 

जिस कारण से पिछले काफी समय से लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने हेतु सरकार से मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार नई पेंशन योजना से पुरानी पेंशन योजना (OPS) में जाने हेतु हमें विकल्प प्रदान करे।