{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Aayushman card: 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बचे हितग्राहियों के एक माह में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

 

Aayushman card update: नीमच जिले में आने वाले समय में 70 वर्ष से अधिक सभी हितकारी के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिले में सभी बीएमओ 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बचे हितग्राहियों के एक माह में आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की अनदेखी नहीं की जाए और प्राथमिकता के साथ कार्य समय पर पूर्ण करें। यदि कोई दिक्कत आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करें ताकि समय पर उसका समाधान किया जा सके।

इससे शेष पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। जिला प्रशासन द्वारा किए विशेष प्रयासों एवं निरंतर मॉनिटरिंग के फलस्वरूप जिले के सभी पोषण पुनर्वास केंद्रों में मेम एवं सेम श्रेणी के भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

जिले में बच्चों के टीकाकरण में कोई बढ़ोतरी 

नीमच जिले में बच्चों के टीकाकरण का प्रतिशत भी बढ़ा है। यह जानकारी कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी बीएमओ द्वारा दी गई। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, सीएमएचओ डॉ. दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. हितेंद्र सिसौदिया सहित अन्य चिकित्सक, बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने

सभी गर्भवती महिलाओं की नियमानुसार प्रसव पूर्व 4 जांच अनिवार्य रूप से करवाएं। एएनसी, जन्म तथा टीकाकरण के आंकड़ों का तीनों ब्लॉक के एक-एक गांव में सर्वे करवाकर डाटा एनालिसिस कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी सीएमएचओ एवं सभी बीएमओ को दिए। कलेक्टर ने कहा कि लाइव बर्थ एवं टीकाकरण के आंकड़ों में
अंतर दिख रहा है, इस पर 7 दिन में डेटा एनालिसिस कर विस्तृत रिर्पोट प्रस्तुत की जाए। 

बैठक में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य समीक्षा, मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, अंधत्व निवारण एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की भी समीक्षा की।