{"vars":{"id": "115716:4925"}}

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बिहार झारखंड से चलने वाली इन 8 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

 

Indian Railway cancelled train list :  हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है।कई बार रेलवे मेंटेनेंस के कार्यों की वजह से ट्रेनों को रद्द कर देता है ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ने लगती है।

 रेलवे समय-समय प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर मेंटेनेंस का काम करता है क्योंकि मेंटेनेंस का काम स्टेशनों के विकास और ट्रेनों की रफ्तार के लिए बेहद जरूरी होता है। अगर आपको अगले कुछ दिनों में झारखंड और बिहार का सफर करना है तो आपको एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसका सीधा असर रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ेगा. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि तकनीकी कार्य को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र ट्रेनें रद्द की गई हैं.

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस : 21 अगस्त को रद्द
  • ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस : 24 अगस्त को रद्द
  • ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा–जसीडीह एक्सप्रेस : 22 अगस्त को रद्द
  • ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह–वास्को डी गामा एक्सप्रेस : 25 अगस्त को रद्द
  • ट्रेन संख्या 22358 गया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस : 27 अगस्त को रद्द
  • ट्रेन संख्या 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गया एक्सप्रेस : 29 अगस्त को रद्द

 इसके साथ ही साथ रेलवे ने कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया है इसलिए जरूरी है कि सफर से पहले आपको एक बार रोड डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट भी चेक करनी चाहिए। अगर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट नहीं देखेंगे तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती है ऐसे में सफ़र से पहले आपको पूरी लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए। यह ट्रेन सिर्फ यूपी बिहार की ही रद्द हुई है।