{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राशनकार्ड धारक ध्यान दें! इन लोगों का राशन कार्ड से कटेगा नाम, नहीं मिलेगा मुफ्त का अनाज 

 

Ration Card New Rule: हमारे देश में सरकार के द्वारा मुफ्त का अनाज दिया जाता है ताकि गरीब परिवार के लोग अपनी आजीविका आसानी से चला सके। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई इसके अंतर्गत पूरे देश के लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जाता है। केंद्र सरकार ने सभी लोगों को सूचित किया है कि जल्द से जल्द वह अपना ई केवाईसी का काम पूरा करें वरना उन्हें मुफ्त का राशन नहीं दिया जाएगा।

 

 पहले डेडलाइन को मई तक रखा गया था लेकिन सरकार के द्वारा इसका डेडलाइन बढ़ाया गया है और अब 30 सितंबर तक आपको हर हाल में ई केवाईसी करा लेना है वरना आपका राशन कार्ड कैंसिल हो जाएगा और मुफ्त राशन का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे।


 मध्य प्रदेश में सरकारी राशन लेने वाले 87 फ़ीसदी उपभोक्ताओं ने ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है वहीं बचे हुए लोगों को 30 सितम्बर तक e-KYC कराने का आदेश जारी किया है।

 कई बार देखा जाता है कि डीलर के द्वारा मुक्त राशन योजना में भ्रष्टाचार किया जाता है जिसको रोकने के लिए सरकार के द्वारा अब ईकेवाईसी जरूरी कर दी गई है ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके। आपका भी अगर ई केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको हर हाल में इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए वरना आपका मुफ्त राशन रुक सकता है।


 भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम 

 नया नियम लागू होने के बाद केंद्र सीधे राशन वितरण प्रणाली की मॉनीटरिंग कर सकेगा। स्मार्ट पीडीएस के अंतर्गत पारदर्शिता बढ़ जाएगी इसके साथ ही साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगा ।


 अब इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन 

 कुछ राज्य अपने स्तर पर राशन वितरण प्रणाली में बदलाव कर लेते थे लेकिन अब राज्यों की स्थिति के आधार पर ही लोगों को राशन देना होगा। अभी तक कई राज्यों में एपीएल को भी राशन मिलता था लेकिन अभी से बंद किया जाएगा।