{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आप भी स्पैम कॉल से परेशान हैं? हमेशा के लिए ऐसे कॉल से छुटकारा पाने के लिए फोन में करें ये सेटिंग्स

 
Spam Call's:. आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। डेली रूटीन के कई काम हम मोबाइल फोन की मदद से करते हैं। स्मार्टफोन के बिना कुछ घंटे रहना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। हालांकि कई बार फोन पर आने वाले स्पैम कॉल (Spam Call's) की वजह से हम काफी परेशान हो जाते हैं। आप भी अगर स्पैम कॉल से परेशान है तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। अपने स्मार्टफोन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।
हर दिन हमारे मोबाइल पर लोन ऑफर, इंश्योरेंस ऑफर, डिस्काउंट ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर जैसे कई स्पैम कॉल्स आते हैं। कई बार तो इस टाइम कॉल इतना परेशान कर देते हैं कि मन करता है अपना मोबाइल फोन ही तोड़ दे। आप एक फीचर की मदद से ऐसे कॉल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
DND फीचर का करें इस्तेमाल
 आप अगर एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स एप पर जाना होगा। इसके बाद आपको MORE ऑप्शन या फिर सर्विस के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आप DND का ऑप्शन सर्च करें और उसे पर क्लिक करें। DND ऑन होते ही आपके मोबाइल पर स्पैम कॉल आना बंद हो जाएगा।
JIO यूजर करें ये काम 
 आप अगर जिओ का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और स्पैम कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको MyJio App डाउनलोड करना होगा। फिर Menu पर जाकर सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा और इसके बाद आपको Service Setting पर जाना होगा और यहां Do Not Disturb ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसे ऑन करते ही मोबाइल पर स्पैम कॉल आना बंद हो जाएगा।
Vi यूजर करें यह काम 
 आप अगर वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको Vi एप पर जाना होगा। यहां आपको Menu पर क्लिक करना होगा और इसके बाद DND ऑप्शन सर्च करना होगा। DND ऑन करने के बाद आपके मोबाइल फोन में स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे।