10 साल पुराना हो गया है आधार कार्ड तो फटाफट करें ये काम वरना रद्द हो जाएगा आधार, UIDAI ने जारी की नई सूचना
Aadhaar Update: आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं है बल्कि आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। आधार कार्ड के उपयोग से सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जाता है इसके साथ ही प्राइवेट काम में भी इसकी जरूरत पड़ती है।
आधार कार्ड में कोई गलती हो तो परेशानियां बढ़ सकती है। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने आधार कार्ड में अपना गलत पता दर्ज कर देते हैं या कई तरह की त्रुटि कर देते हैं जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ जाती है।
आपका आधार कार्ड अगर 10 साल से पुराना हो चुका है तो आपको अपने आधार कार्ड में कुछ जानकारी अपडेट करनी होगी वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
UIDAI के द्वारा इसके लिए हम नोटिस जारी किया गया है और सभी लोगों को कहा गया है कि सभी अपना आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट कर ले। अब लोगों के मन में सवाल उठता है कि अपना आधार कार्ड कैसे और कहां अपडेट कराया जाए।
इसके लिए आपको बता दें UIDAI की ओर से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहते हैं। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है तो आप आधार केंद्र में जाकर फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।
फ्री में कब तक हो सकता है आधार अपडेट?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की तरफ से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मुफ्त सुविधा दी जा रही है। 14 जून 2026 तक आप अपने आधार कार्ड को माय आधार पोर्टल पर जाकर अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा।आप चाहे तो आधार सेवा केंद्र जाकर भी ₹50 देकर अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। बायोमेट्रिक और फिंगरप्रिंट आदि देने के लिए आपको ₹100 चार्ज देना होगा। आधार कार्ड अपडेट नहीं करने पर आपकी परेशानी बढ़ सकती है।