{"vars":{"id": "115716:4925"}}

त्यौहारी सीजन में भी मिल जाएगा आसानी से कंफर्म टिकट, बस IRCTC द्वारा बताए गए इन टिप्स को करना होगा फॉलो

 

Confirm train ticket tips: देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा भी कम खर्चे में की जा सकती है। रेलवे के द्वारा अपनी यात्रियों के लिए समय-समय पर नए नियम बनाए जाते हैं ताकि लोग आसानी से यात्रा कर सके और सफर में उन्हें कोई समस्या ना हो।

 

ट्रेन में यात्रा करते समय सबसे ज्यादा समस्या टिकट को लेकर ही आती है। कई बार हमें अचानक से ट्रेन की यात्रा करनी पड़ती है ऐसे में हमें ट्रेन का टिकट ही नहीं मिलता। आईआरसीटीसी ने कुछ ऐसी ट्रिक बताए हैं जिसे फॉलो कर आप आसानी से ट्रेन का टिकट पा सकते हैं।

 

 सबसे ज्यादा टिकट की समस्या पर्व त्यौहार वाले सीजन में आती है। एक बार फिर से त्यौहारी  सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में टिकट बुकिंग काफी मुश्किल हो जाएगी।इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसे फॉलो कर आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

 इस तरह मिलती है कंफर्म टिकट

 

 चार्ट वेकेंसी आईआरसीटीसी के जरिए आप उन सीट्स को आसानी से बुक कर सकते हैं जो चार्ट बनने के बाद भी खाली रहता है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप इसकी डिटेल सर्च करेंगे तो आपको आसानी से चार्ट वेकेंसी का ऑप्शन दिखेगा और इस पर क्लिक करने के बाद आप इस ट्रेन और क्लास में मौजूद खाली सीट को देख पाएंगे और उसे बुक कर पाएंगे। हो सकता है कि आपको अपने डेस्टिनेशन से एक या दो स्टेशन पहले का टिकट मिल जाए। लेकिन यह कंफर्म है कि आपको टिकट मिल जाएगा।

 

 प्रीमियम तत्काल भी है काफी अच्छा ऑप्शन

 साधारण तत्काल के अलावा आप प्रीमियम तत्काल के ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसे कंफर्म टिकट मिलने के आसार बढ़ जाते हैं। आपको तत्काल टिकट से थोड़े ज्यादा पैसा देना होगा लेकिन इस से कंफर्म टिकट हर हर में मिल जाता है। प्रीमियम तत्काल कन्फर्म टिकट पाने का अच्छा विकल्प है।