क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं प्रत्येक माह कमाई, अपनाएं यह तरीका
क्रेडिट कार्ड को लेकर लोगों में अलग अलग भ्रांतियां होती हैं। क्रेडिट कार्ड का सही प्रयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड किसी को उधार देने की जरूरत नहीं है और ना ही ज्यादा खरीद करने की। बस आपको कार्ड का प्रयोग अनुशासित तरीके से करना हैं और मुफ्त में पैसे कमाए।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग आम तौर पर खरीदारी
करने या बिलों का भुगतान करने के लिए करते है, लेकिन इसे लेकर बहुत सी भ्रांतियां हैं।
ये है क्रेडिट कार्ड का काम करने का तरीका
क्रेडिट कार्ड कंपनी 30 से 45 दिनों का ब्याज फ्री लोन देती है। यानी इस दौरान आप क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खर्च कर सकते है, फिर कंपनी बिल का निर्माण करेगी और तय तिथि तो बिल का भुगतान करने के लिए कहेगी। अगर तय तिथि तक बिल का भुगतान कर देते हैं तो कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
अब आपके मन में सवाल उठ सकता है कि फिर ये बैंक मुफ्त में क्रेडिट कार्ड क्यों बांट रहे हैं? तो जवाब ये है कि ये बैंक मर्चेंट से आपके खरीदारी या बिल पेमेंट का कुछ चार्ज यानी कमिशन लेते हैं। दूसरा अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर पाए तो इस पर लगने वाला भारी भरकम ब्याज भी इनकी कमाई का तरीका है।
ये है कमाई का तरीका
आपको सैलरी मिली लेकिन आप अपने महीने के पूरे बिल क्रेडिट कार्ड से चुकाते हैं। इसमें ईएमआइ या मकान का किराया जैसी चीजें तो संभव नहीं है, लेकिन राशन का खर्चा, बिजली, पानी का बिल, मोबाइल का बिल, रेस्टोरेंट में खाने का बिल जैसे कई चीजों का पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
अब क्योंकि सैलरी का पैसा आपके पास है तो आपके पास ये रकम है जिससे आप 40 से 50 दिनों बाद क्रेडिट कार्ड का बिल चुका देंगे। लेकिन इस दौरान आप सैलरी की इस रकम को निवेश कर सकते हैं। लेकिन इस लालच नहीं पड़ना है। शेयर बाजार में तो इसे बिल्कुल भी इन्वेस्ट नहीं करना है।
निवेश ऐसी जगह करना है जो सुरक्षित हो और समय पर रकम मिल जाए। तो आप इस रकम को बैंक के फिक्स्ड डेपॉज़िट यानि एफडी में 45 दिनों तक इन्वेस्ट कर सकते है। जीस पर आपको आकर्षक ब्याज मिल जाएगा। तो यह फ्री का तरीका है।
कमाई का दूसरा तरीका नो कॉस्ट ईएमआइ से कर सकते हैं। कई मौकों पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने कस्टमर को नो कॉस्ट ईएमआइ का ऑफर देती है। आप इन ऑफर्स से अपनी जरूरत का सामान खरीद कर क्रेडिट कार्ड से कुछ कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप एक लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं जिसकी कीमत ₹1,00,000 है। ये रकम आपके पास है।
आप इस रकम को एफडी में डाल सकते हैं और नो कॉस्ट ईएमआइ से लैपटॉप खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रखना यह कमाई तभी हो सकती है जब आपके पास पहले से ही वो रकम हो जो आपने क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च की है और दूसरा आप किसी भी हाल में क्रेडिट कार्ड बिल की पूरी रकम चुकाएंगे।
मिनिमम पेमेंट के चक्कर में कतई नहीं पड़ेंगे। एक और तरीका है कमाई का कैशबैक। रिवार्ड्स पॉइंट से कई क्रेडिट कार्ड कंपनी अपने कस्टमर को उनके क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रिवार्ड्स पॉइंट देती है। इन्हें रिडीम कराकर आप कुछ कमाई कर सकते है।
ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां बिजली, पानी, मोबाइल आदि के बिल भरने पर कैशबैक का ऑफर देती है। इससे भी आप कुछ कमाई कर सकते है।