{"vars":{"id": "115716:4925"}}

घर बैठे चंद सेकंड में WhatsApp के जरिए बुक कर सकते हैं गैस सिलेंडर, बस इन टिप्स को करना होगा फॉलो

 

 गैस सिलेंडर किचन का एक महत्वपूर्ण सामग्री है। इसके बिना खाना नहीं बन पाता। कई बार गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है जिसकी वजह से परेशानी बढ़ने लगती है। आप चाहे तो अपने घर बैठे आसानी से WhatsApp के माध्यम से Gas Cylinder बुक कर सकते हैं। तो यह जानते हैं कैसे घर बैठे आसानी से व्हाट्सएप के जरिए करें गैस सिलेंडर बुक...

घर बैठे इस तरह व्हाट्सएप के माध्यम से करें इंडियन गैस बुक 


इंडेन गैस सिलेंडर WhatsApp के जरिए आप आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले 7718955555 नंबर अपने mobile में सेव करना होगा। इसके बाद आपको इस नंबर पर' Rifile' लिखकर मैसेज भेजना होगा।  इसके बाद Indian के तरफ से आपको इंस्ट्रक्शन भेजा जाएगा। इस इंस्ट्रक्शन को पढ़कर आप आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे। आपको ध्यान रखना होगा कि केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही आप Gas Cylinder बुक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के माध्यम से इस तरह करें भारत गैस बुक 

 भारत गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के LPG GAS CYLINDER की बुकिंग भी आप WHATSAPP के माध्यम से कर सकते हैं।  इसके लिए आपको सबसे पहले स्मार्ट लाइन नंबर 1800224344 को अपने मोबाइल में सेव करना होगा इसके बाद आपको इस नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा। इसके बाद भारत के द्वारा आपको इंस्ट्रक्शन भेजा जाएगा और आप इसे पढ़ कर आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे।


HP गैस सिलेंडर कैसे करें WHATSAPP से बुक


 हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस सिलेंडर को WhatsApp के जरिए बुक कर सकते हैं।  इसके लिए आपको सबसे पहले 9222201122 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा जिसके बाद आपको इंस्ट्रक्शन भेजा जाएगा। इंस्ट्रक्शन पढ़ कर आप आसानी से Gas Cylinder बुक कर सकते हैं।