अपडेट इंजन के साथ लांच हुआ Yamaha Aerox, कलर भी शानदार
Yamaha Aerox 155: भारत में यामाहा Aerox का S वर्जन लांच हो गया है। इसे दो नए कलर और इंजन को अपडेट करके लांच किया गया है। अब इसका इंजन OBD-2B के अनुसार हो गया है। वहीं इसे रेसिंग ब्लू और आइस फ्लूओ वर्मिलियन कलर में लांच किया गया है। यह दोनों कलर पहले से काफी शानदार लगते हैं। इसके कुछ फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं।
रेसिंग ब्लू और आइस फ्लूओ वर्मिलियन दो कलर ऑप्शन के साथ Yamaha Aerox 155 को लांच किया गया है। इसके साथ रेसिंग ब्लू कलर स्कीम एप्रन, रिम्स और बॉडी पैनल पर आइकॉनिक यामाहा ब्लू की फिनिश को दिखाता है। इन दोनों ही कलर में यामाहा बहुत शानदार लगता है। इन कलर कंबीनेशन से यह एक स्पोर्ट्स बाइक की दिखाई देती है। इसके अलावा इस एप्रन और बॉडी पैनल पर काले और सफेद रंग का कॉम्बो दिया गया है। वहीं इस पर लाल रंग की Aerox ब्रांडिंग भी की गई है। रिम पर भी लाल रंग दिया गया है। यह थोड़ा चमकीला जरूर है, लेकिन उन लोगों को खास पसंद आ रहा है जो अलग दिखाई देने वाले स्कूटर की तलाश में रहते हैं।
अपडेटेड इंजन के साथ लांच
इस बाइक को अब अपडेटेड इंजन के साथ लांच किया गया है। अब इसका इंजन OBD-2B के अनुसार हो गया है। इसमें अभी भी उसी 155cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 15PS की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन-रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इस स्कूटर में ट्यूबेलस टायर के साथ 14 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे शानदार बनाते हैं। इसके अलावा इसमें ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में 230mm डिस्क और पीछले पहिये में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
शानदार नए फीचर्स
इस स्कूटर के साथ कीलेस इग्निशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और सिंगल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसको अन्य स्कूटर से अलग बनाते हैं। यह फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस स्कूटर की भारत में 1 लाख 53 हजार 430 रुपये एक्स्-शोरूम कीमत है। यह स्कूटर पिछले से 1730 रुपये महंगी है। यामाहा की यह स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 और हीरो ज़ूम 160 को टक्कर देती दिखाई दे रही है।