Gold price today : नवरात्रि आते ही सोने के भाव कम हुए या ज्यादा, देखें आज 18, 22, 24 कैरेट सोने का रेट
Today gold rate : आज देश भर में नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है । नवरात्रि के पहले दिन सोना महंगा हुआ , 24 और 22 कैरेट सोने का रेट पिछले हफ्ते की तुलना में आज 400 रुपए अधिक हुआ है। आज 22 कैरेट सोना 103300 के ऊपर और 24 कैरेट सोना 112700 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इंटरनेशनल कारण से सोने के रेट पिक लेवल के आसपास ट्रेंड कर रहे है।
चांदी के भाव
चांदी आज 138000 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है पिछले हफ्ते की तुलना में आज चांदी का भाव 5000 रुपए तेज हुआ है।
आज भारत के बड़े शहरों में 22 और 24 के रेट सोने का रेट
दिल्ली, चेन्नई, मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 103350 और 24 कैरेट सोना 112730 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
कोलकाता, जयपुर, नोएडा में आज 22 कैरेट सोना 101205, 24 कैरेट सोना 112580 पर ट्रेंड कर रहा है.
गाजियाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, पटना में 22 कैरेट सोना 103320, 24 कैरेट सोना 112580 रुपए प्रति 10 ग्राम.
18 कैरेट सोने का रेट
भारत में आज सुबह 18 कैरेट सोना 82331 रुपए और दोपहर में 83375 रुपए पर कारोबार कर रहा ।
14 कैरेट सोने का रेट
14 कैरेट सोना सुबह 64218 रुपए तो शाम को 65033 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा ।
भारत में सोने की कीमत अंतर्राष्ट्रीय रेट, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर रुपया एक्सचेंज रेट पर निर्भर करता है। यही कारण रहता है कि हर रोज सोने के रेट बदलते रहते हैं भारतीय संस्कृति में सोना न सिर्फ गहने बलकी निवेश और बचत का भी अहम साधन बना हुआ है.