Petrol diesel price : 19 सितंबर 2025 के दिन पेट्रोल डीजल का रेट कम हुए या ज्यादा ,देखें आज के ताजा रेट
19 सितंबर 2025 के दिन पेट्रोल डीजल : आज देश में तेल कंपनियों ने 19 सितंबर 2025 को ईंधन के रेट अपडेट कर दिए हैं। यह नए रेट सुबह-सुबह 6:00 बजे जारी हुए हैं आप अपने शहर में चल रहे पेट्रोल डीजल के दामों को नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं।
भारत के बड़े शहरों में आज पेट्रोल डीजल के रेट
नई दिल्ली पेट्रोल 94.77 डीजल 87.67।
कोलकाता पेट्रोल 105.41 डीजल 92.02।
मुंबई पेट्रोल 103.50 डीजल 90.03।
चेन्नई पेट्रोल 100.80 पेट्रोल 92.39।
गुरुग्राम पेट्रोल 95.51 डीजल87.97।
नोएडा पेट्रोल 94.85 डीजल 87.98।
बेंगलुरु पेट्रोल 102.92 डीजल 90.99।
भुवनेश्वर पेट्रोल 101.35 डीजल 92.92।
चंडीगढ़ पेट्रोल 94.30 डीजल 82.45।
हैदराबाद पेट्रोल 107.46 डीजल 95.70।
जयपुर पेट्रोल 104.72 डीजल90.21।
लखनऊ पेट्रोल 94.58 डीजल 87.68।
पटना पेट्रोल 105.60 डीजल 91.83।
तिरुवनंतपुरम पेट्रोल 107.49 डीजल96.48।
असम पेट्रोल 98.46 डीजल 89.68।
बिहार पेट्रोल 105.60 डीजल 91.83।
चंडीगढ़ पेट्रोल 94.30 डीजल 82.45।
छत्तीसगढ़ पेट्रोल 99.44 डीजल 93.39।
घर बैठे एसएमएस के द्वारा ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के रेट
आप घर ऑफिस में बैठे भी पेट्रोल डीजल के रेट जान सकते हैं यह आप ऑनलाइन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक आरएसपी के साथ शहर का कोड लिखें और 922 499 2249 पर एसएमएस भेज दें। आपके पास शहर की पेट्रोल पंप के अनुसार रेट लिस्ट आ जाएगी।
बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिखें और 922 311 2222 पर भेज दें फिर आपको एसएमएस के जरिए रेट का पता चल जाएगा।