{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Petrol diesel price: पेट्रोल डीजल की कीमत कम होगी या ज्यादा ,क्या है एक्सपर्ट की राए

पेट्रोल डीजल की कीमत कम होगी या ज्यादा ,क्या है एक्सपर्ट की राए
 

Petrol diesel price:पिछले काफी दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण उम्मीद बनी थी कि अब पेट्रोल-डीजल के दामों में कंपनियां कुछ कटौती करेंगी, लेकिन अब तेल कंपनियों ने बताया कि उनको चौथी तिमाही में घाटा हुआ है। ऐसे में अब पेट्रोल-डीजल की कीमताें में कमी करना मु​श्किल हो रहा है। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड भारत की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी है। इसका गठन 24 जनवरी 1976 को हुआ था। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1 लाख 27 हजार 658 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है।

यदि पिछले साल की बात करें तो

उसके मुकाबले इस बार कंपनी की कमाई 3.69 प्रतिशत कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1 लाख 32 हजार 554 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यदि कंपनी के सभी खर्च सेलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत आदि को निकाल दें तो कंपनी को 3214 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही से 24 प्रतिशत कम है। पिछले साल कंपनी को 4224 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। 


4 प्रतिशत कम आया रेवेन्यू
यदि हम भारत पेट्रोलियम की चौथी तिमाही की बात करें तो कंपनी ने अपने संचालन और प्रोटक्स-सर्विस बेचकर 1 लाख 26 हजार 865 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। सालाना आधार पर यह 4 प्रतिशत कम हुआ है। जनवरी से मार्च तक पिछले साल 2024 में कपनी ने 1 लाख 32 हजार 57 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया ​था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंट देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती है। इसे लाभांश कहा जाता है।

 
पेट्रोल-डीजल के नहीं घटेंगे दाम
इस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें पिछले चार साल के सबसे निचले स्तर पर हैं। इसके बावजूद कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर रही है। अब कंपनियां मुनाफा घटने के कारण यह कीमतें नहीं घटा रही हैं। अब उम्मीद भी नहीं है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी आएगी। वहीं भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के कारण भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम नहीं की जाएंगी। भारत पेट्रोलियम के शेयर में 0.32 प्रतिशत की तेजी रही। यह 311 रुपये पर बंद हुआ। पिछले पांच दिन में कंपनी का शेयर 1.80 प्रतिशत, एक महीने में 9.28 प्रतिशत और इस साल एक जनवरी से अब तक 5.32 प्र​तिशत बढ़ा है। पिछले 6 महीने से यह शेयर एक फ्लैट रिटर्न दे रहा है।