क्या सेमीफाइनल में होगा भारत-पाक मुकाबला? आतंकवाद के चलते उठे सवाल, कारोबारी बोले- देश पहले, खेल बाद में
India vs Pakistan: भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होना तय है। यह मैच 31 जुलाई को होना है, लेकिन इसके आयोजन पर संशय बना हुआ है क्योंकि भारत ने ग्रुप स्टेज में पहले ही पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था।
भारत का यह फैसला हाल ही में हुए आतंकी हमलों और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर लिया गया था। टीम इंडिया ने साफ किया था कि वह पड़ोसी मुल्क के साथ किसी भी तरह का खेल या संबंध नहीं रखेगी।
भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह वेस्टइंडीज को हराकर बनाई। इस मैच में भारत ने 145 रन का लक्ष्य केवल 13.2 ओवर में हासिल कर लिया। स्टुअर्ट बिन्नी के अर्धशतक के अलावा युवराज सिंह और यूसुफ पठान का भी शानदार योगदान रहा। इस जीत के चलते भारत चौथे स्थान पर रहा और सेमीफाइनल में पहुंचा।
इस बीच ईजमाईट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक मैच सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि इससे जुड़े कई संवेदनशील मुद्दे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। हम भारत के साथ खड़े हैं और ऐसे किसी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश से रिश्ते सामान्य करने की कोशिश करता हो। देश पहले है, व्यापार बाद में।”
इस बयान के बाद WCL में भारत-पाक मुकाबले को लेकर बहस और गहरी हो गई है।