{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आज शेयर बाजार में कौन से स्टॉक्स देंगे मौका? निवेशक इन पर रख सकते हैं नजर

 

Share Market: शेयर बाजार में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से तेजी का रुख बना हुआ था, लेकिन बीते दिन निफ्टी और सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से फिसल गए। आज 22 अगस्त को भी बाजार की शुरुआत सुस्त रह सकती है क्योंकि गिफ्ट निफ्टी करीब 75 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, एशियाई बाजार और अमेरिकी फ्यूचर्स हल्की तेजी दिखा रहे हैं।

आज निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर रहेगी। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, वेदांता लिमिटेड, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आर सिस्टम्स इंटरनेशनल शामिल हैं। खबरों के चलते इन कंपनियों में आज बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है।

निफ्टी50 के स्तर की बात करें तो कल यह 25,150 से नीचे फिसल गया। फिलहाल यही स्तर इंडेक्स के लिए मजबूत रेजिस्टेंस बन गया है। अगर यह टूटता है तो निफ्टी 25,250 तक जा सकता है। वहीं नीचे की ओर 24,850 अहम सपोर्ट है। जब तक यह स्तर कायम है, तब तक बाजार में खरीदारों का दबदबा बने रहने की संभावना है।

कंपनी खबरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर ने निरंजन गुप्ता को 1 सितंबर से सीएफओ नियुक्त करने का फैसला किया है, जो 2025 से कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद भी संभालेंगे। वेदांता लिमिटेड ने 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त होगी। वहीं, अपोलो हॉस्पिटल की प्रमोटर सुनीता रेड्डी ब्लॉक डील के जरिए 1.25% हिस्सेदारी बेच सकती हैं, जिसका ऑफर साइज 1,395 करोड़ रुपये तय किया गया है।