Blue Aadhaar Card क्या है? जानें आवेदन का तरीका और महत्व
Blue Aadhaar Card: नवजात और छोटे बच्चों के लिए आधार बनवाना अब बेहद आसान हो गया है। UIDAI ने ब्लू आधार कार्ड (Baal Aadhaar) की सुविधा शुरू की है, जिससे अब आपको आधार सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब UIDAI अधिकारी आपके घर पर आकर बच्चे का आधार बना सकते हैं। इस प्रक्रिया को जानने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप मार्गदर्शन दे रहे हैं।
UIDAI वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
2. "My Aadhaar" टैब पर क्लिक करें और "Book an Appointment" का चयन करें।
3. शहर और आधार सेवा केंद्र का चयन करें और "New Aadhaar Enrollment for Child" को चुनें।
4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP प्राप्त होने पर अपॉइंटमेंट बुक करें।
5 अपॉइंटमेंट के दिन जरूरी दस्तावेज़ जैसे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड लेकर आधार सेंटर जाएं।
6. पेरेंट्स की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होती है, और बच्चे की फोटो ली जाती है।
बाल आधार कार्ड की आयु सीमा
बाल आधार कार्ड के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है। यहां तक कि नवजात बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक डेटा नहीं लिया जाता, केवल चेहरे की फोटो ली जाती है और माता-पिता के आधार से लिंक किया जाता है।
कार्ड डिलीवरी और भविष्य में बायोमेट्रिक अपडेट
आपको एक स्लिप मिलेगी और 60-90 दिनों के भीतर बच्चे का आधार कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा। ध्यान रहे कि 5 और 15 साल की उम्र में बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी होगा, ताकि आधार हमेशा सक्रिय और सही रहे।