FASTag को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं? जानिए आसान तरीका
FASTag: भारत में टोल टैक्स के लिए अब कैशलेस भुगतान अनिवार्य हो चुका है और इसके लिए FASTag का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक RFID तकनीक से जुड़ा स्टिकर होता है जिसे गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। इसे आप Paytm, PhonePe, Airtel Payments Bank जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और बैंकों से ले सकते हैं।
अगर आप जिस बैंक से FASTag चला रहे हैं उसकी सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं या किसी दूसरे बैंक में कम चार्ज या बेहतर ऑफर मिल रहे हैं, तो आप नया FASTag वहां से ले सकते हैं। हालांकि, FASTag को सीधे एक बैंक से दूसरे में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। इसके लिए पहले पुराना टैग बंद करना होता है और फिर नया खरीदना पड़ता है।
पुराना FASTag बंद करने के लिए
जिस बैंक से FASTag लिया है, उसकी ऐप या वेबसाइट पर जाकर ‘Close FASTag’ ऑप्शन चुनें। कुछ बैंकों में आपको कस्टमर केयर पर कॉल करके टैग बंद करवाना पड़ता है। टैग क्लोज होते ही कुछ दिनों में बचा हुआ बैलेंस आपके खाते में वापस आ जाता है।
नया FASTag लेने के लिए
अब जिस बैंक से नया FASTag लेना है, उसकी ऐप या ब्रांच पर जाएं। गाड़ी के डॉक्यूमेंट, एक फोटो और पहचान पत्र जमा करें। पेमेंट के बाद नया FASTag जारी हो जाएगा।
ध्यान रखें, एक गाड़ी पर एक ही FASTag मान्य होता है, इसलिए पहले वाला टैग बंद करना जरूरी है। नया टैग एक्टिवेट करके रिचार्ज करें और विंडस्क्रीन पर सही से लगाएं।