{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Vivo X200 Ultra:वीवो ने लांच किया Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन, 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा

वीवो ने लांच किया Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन, 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा
 

Vivo X200 Ultra :वीवो ने अपना फ्लैग​शिप स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra लांच कर दिया है। इस फोन की खास बात यह है कि इसका प्रोसेसर पॉवरफुल है तथा इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो इसे और भी ज्यादा शानदार और जानदार बनाता है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उपलब्ध है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और मीडियाटेक प्रोसेसर इसे बहुत ही दमदार बनाता है। 
वीवो ने सबसे शानदार स्मार्टफोन लांच किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए X100 Ultra को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने लेटेस्ट फोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट, VS1+V3+ चिप के साथ बाजार में उतारा है। इसके अलावा इस फोन में  200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 6000mAh की दमदार बैटरी है। Vivo X200s स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 9400+ SoC और Zeiss पावर्ड लेंस के साथ मार्केट में लांच किया है। इस फोन की खूबियां इतनी अ​धिक हैं कि इससे ग्राहक हाथों-हाथ लेंगे। 


वीवो के X200 Ultra की खास बातें
यदि हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.82-इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। HDR10+, Dolby Vision, 3168×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ यह फोन और भी ज्यादा पॉवरफुल बन जाता है। इस फोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लाया गया है। इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno GPU भी उपलब्ध है। ऐसा बहुत कम फोन में मिलता है। यदि हम इस फोन की रेम की बात करें तो इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज उपलब्ध है। इस फोन का वर्जर Android 15 पर आधारित OriginOS है। 


200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इस फोन में 200 मेगापिक्लस का प्राइमरी कैमरा है। यह OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस है। इस फोन से सेल्फी व वीडियोकॉल करने बहुत ही उच्च क्वालिटी में होता है। इसके लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कैमरे के साथ-साथ VS1 AI और V3+ चिप भी दिया गया है। यदि हम इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह बहुत ही जानदार है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी है। यह फोन 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में बायपास चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। फोन की कने​क्टिवी के फीचर्स देखें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले 3डी ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी68/आईपी69 रेटिंग का सपोर्ट भी मिलता है। 


76 हजार रुपये से शुरू
Vivo X200 Ultra को इस समय चीन में सीएनवाई 6499 में बाजार में बार में उतारा गया है। भारतीय रुपए में यह कीमत 76 हजार बनती है। फोन को तीन क्लर रेड, सिल्वर और ब्लैक में पेश किया गया है। इस फोन की पहली सेल 29 अप्रैल से शुरू होगी।