{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विराट, रोहित और धोनी को देखने के लिए चुकानी होगी ज्यादा रकम

 

IPL Ticket Price Hike: अगर आप विराट कोहली, रोहित शर्मा या महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं और IPL 2026 के मैच स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो इस बार आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। सरकार ने IPL टिकटों पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया है, जिससे टिकट की कीमतें पहले से काफी ज्यादा हो गई हैं।

कितना महंगा हुआ टिकट

अब 1000 रुपये बेस प्राइस वाला टिकट 1400 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 1280 रुपये का होता था। इसी तरह 500 रुपये का टिकट अब 700 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 640 रुपये का था। IPL अब टैक्स स्लैब में कैसिनो और रेस क्लब की श्रेणी में शामिल हो गया है, जहां 40% GST लागू है।

टीम-वाइज टिकट प्राइस

RCB (विराट कोहली): बेंगलुरु में RCB का सबसे महंगा टिकट पहले 42,350 रुपये का था, जो अब करीब 46,000 रुपये हो सकता है।

CSK (महेंद्र सिंह धोनी): चेन्नई में सबसे सस्ता टिकट पहले 1,700 रुपये का था, जो अब 1,860 रुपये का होगा। वहीं, 2,500 रुपये वाला टिकट बढ़कर 2,754 रुपये और ऊपरी स्टैंड के लिए 4,370 रुपये तक देना पड़ सकता है।

MI (रोहित शर्मा): मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे सस्ता टिकट 990 रुपये का था, जो अब 1,082 रुपये का होगा। वहीं सबसे महंगा टिकट 18,000 रुपये से बढ़कर करीब 19,687 रुपये तक पहुंच सकता है।

इंटरनेशनल मैचों पर अलग नियम

भारत में आयोजित इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों पर 18% GST ही लागू रहेगा। यानी अगर टिकट का बेस प्राइस 1000 रुपये है तो GST जोड़कर कीमत 1,180 रुपये होगी। यहां IPL और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

क्यों बढ़े IPL टिकट पर टैक्स?

IPL मैचों की टिकट बिक्री पर नियंत्रण BCCI के पास नहीं होता, बल्कि हर फ्रैंचाइज़ी अपने घरेलू मैदान के हिसाब से टिकट दरें तय करती है। सरकार ने इस श्रेणी को कैसिनो और रेस क्लब की तरह माना है, इसी कारण अब इन पर 40% GST लागू होगा।