{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सब्जी मंडी भाव : सब्जियों की मंडी में आवक कम रही, भाव में तेजी, देखें आज सब्जियों के ताजा भाव

 

चातुर्मास के चलते देव शयन होने के साथ शुभ प्रसंग शादी विवाह 4 माह तक नहीं होंगे। इसके चलते हरी सब्जी की मांग कमजोर पड़ती जा रही है। हालांकि बारिश में सब्जियां कम ही आ पाती है लेकिन 8 से 10 दिनों से मौसम खुला होने से महाराष्ट्र तरफ से सब्जी की आवक बढ़ गई। इंदौर के रास्ते से हरी सब्जियों की आवक उज्जैन की थोक चिमनगंज मंडी में होती है।

मंडी नीलामी में इस
समय भाव में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। उज्जैन के आसपास से धनिया, हरी मिर्च, पालक ही अधिक आ रहे हैं। इस समय अधिकांश सब्जियों के भाव कमजोर बताए हैं।

बारिश में वैसे भी दाल, चना, आलू का उपयोग बढ़ा है। हरी सब्जियों के थोक भाव टमाटर 20 से 30 रुपए किलो, मैथी 25 से 30, भिंडी 15 से 35, गिलकी 25 से 30, पालक 15 से 20, धनिया 25 से 50, हरी मिर्च
50 से 60, शिमला मिर्च 55 से 65, बैगन 20 से 22, लौकी 10 से 15, केरी 50 से 60, टिंडा 40 से 45 रुपए, पत्ता गोभी 12 से 15, करेला 35 से 40, कद्दू 15 से 20, ककड़ी 10 से 12, अदरक 20 से 30, सूरजना की फली 40 से 50, ग्वारफली 40 से 60, नींबू 20 से 30, चंवला 40 से 45 रुपए के भाव चल रहे हैं। रिटेल में इसमें 30 प्रतिशत तक भाव जोड़ बेचते हैं।