{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UPI सर्विस में आई दिक्कत, फोनपे-पेटीएम-जीपे के पेमेंट रुके, वजह जानें

 

UPI Payment Updates: देशभर में गुरुवार दोपहर अचानक यूपीआई (UPI) सर्विस ठप हो गई, जिससे डिजिटल पेमेंट करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन फेल होने लगे। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए बताया कि पेमेंट करने पर ‘प्रोसेसिंग’ दिखता रहा या ट्रांजैक्शन फेल हो गया।

जानकारी के अनुसार, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तकनीकी गड़बड़ी के कारण यूपीआई सर्विस प्रभावित हुई। यह दिक्कत करीब 40 मिनट तक रही, जिसके बाद धीरे-धीरे सर्विस बहाल होने लगी। हालांकि, कई यूजर्स को शाम तक भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इस दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को खासतौर पर मुश्किल हुई, क्योंकि नकद लेनदेन के लिए अचानक तैयारी करनी पड़ी। छोटे व्यापारियों ने बताया कि यूपीआई फेल होने से बिक्री पर असर पड़ा। वहीं, कई लोगों के पेमेंट फंस गए, जो बाद में ऑटो-रिफंड के रूप में वापस आए।

एनपीसीआई ने स्थिति पर बयान जारी करते हुए कहा कि तकनीकी समस्या को जल्द ठीक कर लिया गया है और अब सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहा है। उन्होंने यूजर्स से अपील की कि अगर किसी का ट्रांजैक्शन फेल हुआ है तो घबराएं नहीं, राशि अपने आप वापस आ जाएगी।

यूपीआई देश में डिजिटल लेनदेन का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है और रोजाना करोड़ों ट्रांजैक्शन होते हैं। ऐसे में थोड़ी देर की गड़बड़ी भी बड़े पैमाने पर असर डालती है।