Rupees Rate Hike Update: रुपए को लगातार तीसरे कारोबारी दिन मिली बढ़त, डॉलर के मुकाबला हुआ मजबूत
Today Rupees Price Update: भारतीय करेंसी रुपए में अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली है। इंडियन करेंसी रुपए ने आज शुक्रवार 4 जुलाई को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती (Rupees rate hike update) के साथ कारोबार शुरू किया है। बता दें कि डॉलर इस समय डोनाल्ड ट्रंप के अचरजे फैसलों के कारण विश्वसनीयता पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के चलते 70 साल की अपने इतिहास में सबसे पूरे दौर से गुजर रहा है। जिसका फायदा रुपए को भी मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वियतनाम के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद एक बार फिर रौनक लौट आई है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा शुल्क बढ़ाने की डेडलाइन नौ जुलाई से पहले अगर इस तरह के और भी समझौते होते हैं तो बाजार पर इसका अनुकूल असर दिखाई देगा।
21 पैसे की मजबूती के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 85.34 के स्तर पर कर रहा है कारोबार
भारतीय करेंसी रुपए में आज लगातार तीसरे दिन मजबूती देखने को मिली है। आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रूपया 21 पैसे की बढ़त (Today rupees rate update) के साथ 85.34 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.55 पर बंद हुआ था। यानी आज रुपए ने मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया है।
वहीं दूसरी तरफ डॉलर की कीमतों में छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Today Crude oil rate update) में भी गिरावट देखने को मिली है। मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार डॉलर की स्थिति लगातार कमजोर होने के कारण आने वाले समय में भी रुपए में तेजी देखने को मिल सकती है।