{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बेहद कम खर्च में परिवार के साथ करें गुजरात की यात्रा, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

 

IRCTC Gujarat tour package: आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है जिसके अंतर्गत देश और विदेश के कई खूबसूरत जगह की यात्रा कम खर्चे में कराई जाती है। आईआरसीटीसी ने गुजरात के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसका नाम है खुशबू गुजरात की। यह टूर पैकेज 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें पर्यटकों को बेहद कम खर्चे में गुजरात के मुख्य जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। यह टूर पैकेज छो रात और 7 दिन का होगा।

 
फ्लाइट से यात्रा, 3-स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था
 स्टॉल पैकेज की बात करें तो इसमें लखनऊ से राजकोट आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है वहीं यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की गई है और खाने-पीने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इस बेहतरीन टूर पैकेज में आपको धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाएगा और गुजरात की संस्कृति के बारे में बताया जाएगा।
द्वारका में बाला हनुमान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे.
पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्मस्थान कीर्ति मंदिर दिखाया जाएग। सोमनाथ के सोमनाथ मंदिर को भी दिखाया जाएगा। इसके साथ ही ऐतिहासिक किला और समुद्र के किनारे की खूबसूरती भी दिखाई जाएगी।
अकेले यात्रा करने वाले यात्री को 61,400 प्रति व्यक्ति देने होंगे.दो लोगों के साथ यात्रा करने पर किराया घटकर 48,000 प्रति व्यक्ति होगा.तीन लोगों के लिए यह और कम होकर 46,200 प्रति व्यक्ति पड़ेगा।बच्चों के लिए भी पैकेज उपलब्ध है. बेड के साथ बच्चे का किराया 41,600 और बिना बेड 39,400 रखा गया है।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी. इच्छुक यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC के कार्यालय में जाकर या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।