{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Price potatoes, onions and garlic :कारोबारी की नजर सावन की तैयारीयों पर ,आलू प्याज भाव स्थिर ,लहसुन के भाव में तेजी, देखें आज सब्जियों के ताजा भाव

आलू ,प्याज ,लहसुन के भाव
 
 vegetables  prices : मंडी में आलू के भाव फिलहाल स्थिर बने हुए हैं। मंडी में कारोबारियों की नजर सावन की तैयारियों पर है। वहीं प्याज बाजार में भी मांग सामान्य बनी हुई है। वर्तमान में आवक और खपत का संतुलन बना हुआ है, जिससे दाम स्थिर चल रहे हैं। मंडी में प्याज की 35 हजार, लहसुन की 6 हजार और आलू की आवक 9 हजार कट्टे के बीच रही। आलू चिप्स 1300 से 1500 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1500 आगरा 1000 से 1300 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 700 से 800 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1400 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 1000 से 1100 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5500 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।

सब्जियों के भाव 

भिंडी 30 से ₹35 प्रति किलो 

गिलकी 25 से ₹35 प्रति किलो 


पलक 20 से ₹25 प्रति किलो 


बैगन 15 से 20 रुपए प्रतिकिलो 


लोकी 10 से 12 रुपए प्रति किलो 

पत्ता गोभी 15 से ₹20 प्रति किलो। 

फूलगोभी 25 से 30 रुपए प्रति किलो 

मेथी 25 से 30 रुपए प्रति किलो 


कद्दू 10 से ₹15 प्रति किलो 

ग्वार फली 50 से 60 रुपए प्रति किलो 


केरी 55 से ₹60 प्रति किलो, हरी मिर्च 70 से 75 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 50 से 60 रुपए प्रति किलो, सुरजना फली 30 से 40 रुपए प्रति किलो ,धनिया 25 से 30 रुपए प्रति किलो ,टमाटर प्रतीक रेट 300 से ₹500 कैरेट 15 से 20 रुपए प्रति किलो,  ककड़ी 7 से ₹10 प्रति किलो, अदरक 25 से 30 रुपए प्रति किलो।