{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Today petrol diesel price : सुबह-सुबह बदल गए पेट्रोल डीजल के रेट, देखें आपके शहर में महंगा हुआ या सस्ता

 

Petrol Diesel price today 8th October : हर रोज सुबह-सुबह पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी होते हैं आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। भले ही पिछले कुछ समय से कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है परंतु आपको अपनी गाड़ी की टंकी में ईंधन डलवाने से पहले जानना आवश्यक है कि आज 8 अक्टूबर को आपके शहर में पेट्रोल डीजल के नए रेट क्या है आईए जानते हैं।

देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेश की मुद्रा विनिमय दर पर निर्भर करते हैं। इंडियन तेल कंपनियों की तरफ से हर रोज सुबह 6:00 बजे ईंधन के रेट अपडेट किए जाते है यहां देश के कुछ प्रमुख शहरों के दाम दिए गए हैं।

नई दिल्ली (Nai Delhi petrol diesel price ) पेट्रोल 94.77 रुपए प्रति लीटर डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर।

मुंबई (Mumbai petrol diesel price ) पेट्रोल 103.5 0 रुपए प्रति लीटर डीजल 90.03 रुपए प्रति लीटर।


कोलकाता (Kolkata petrol diesel price) कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर डीजल 92.03 रुपए प्रति लीटर।

चेन्नई ( Chennai petrol diesel price ) चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपए प्रति लीटर डीजल  92.39 रुपए प्रति लीटर


अहमदाबाद (Ahmedabad petrol diesel price) : अहमदाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपए प्रति लीटर, डीजल 90.32 रुपए प्रति लीटर।


बेंगलुरु ( Bengaluru petrol diesel price ) पेट्रोल 102.92 रुपए प्रति लीटर डीजल 90.99 रुपए प्रति।


नोएडा (Noida petrol diesel price) नोएडा में पेट्रोल 94.77 रुपए प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर।

मेरठ : (merath petrol diesel price) मेरठ में पेट्रोल 94.47 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट 87.45 रुपए प्रति लीटर.


आगरा (  Agra petrol diesel price) आगरा में पेट्रोल 94.64 रुपए प्रति लीटर डीजल 87.72 रुपए प्रति लीटर।


जयपुर पेट्रोल डीजल : पेट्रोल 104.72 रुपए प्रति लीटर डीजल 90.21 रुपए प्रति लीटर।


इंदौर( Indore petrol diesel price) : पेट्रोल 106.41 रुपए प्रति लीटर डीजल 91.81 रुपए प्रति लीटर।


पटना (Patna petrol diesel rate) : पेट्रोल 105.56 रुपए प्रति लीटर डीजल 9 1.80 रुपए प्रति लीटर।

 रांची पेट्रोल डीजल : रांची में पेट्रोल 97.86 रुपए प्रति लीटर डीजल 92.62 रुपए प्रति लीटर।

सूरत ( Surat petrol diesel rate) पेट्रोल 95.00 रुपए प्रति लीटर डीजल 89.50 रुपए प्रति लीटर।


चंडीगढ़ (Chandigarh petrol diesel price ) : चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपए प्रति लीटर ,डीजल 82.45 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल डीजल टैक्स : हम मान कर चलते हैं कि आज पेट्रोल डीजल की लास्ट कीमत 94.77 रुपए प्रति लीटर है तो पेट्रोल के मूल लागत 53.07 है जो बेस प्राइस प्लस फ्रंट है। जिस पर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी 21.90 राज्य सरकार का वेट 15.40 और डीलर कमीशन 4.40 रुपए रहता है।