{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Today mandi bhav : सोयाबीन की बुवाई में लाखों हेक्टेयर की गिरावट, आगे सोयाबीन में तेजी के आसार, देखें आज किसान मंडी भाव

 

राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन का कुल रकबा इस वर्ष 115.21 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा है, जो कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार दर्ज 119.51 लाख हेक्टेयर की तुलना में करीब 4.30 लाख हेक्टेयर कम है। रिपोर्ट में सोपा द्वारा देश के 38 जिलों में किए गए विस्तृत सर्वेक्षण के आधार पर यह आकलन किया गया है। बुआई की प्रक्रिया अब लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

सोपा के अनुसार, इस बार मध्यप्रदेश में सोयाबीन का रकवा 48.64 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 48.20 लाख हेक्टेयर और राजस्थान में 9.07 लाख हेक्टेयर रहा। इसके अलावा कर्नाटक में 4.22 लाख, गुजरात में 2.73 लाख, तेलंगाना में 1.42 लाख, छत्तीसगढ़ में लगभग 14 हजार और अन्य राज्यों में कुल 79 हजार हेक्टेयर में बुआई हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के जालना, बुलढाणा, बीड, लातूर, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी जैसे जिलों में सोयाबीन की फसल अच्छी स्थिति में है और इसका विकास सामान्य ढंग से हो रहा है। वहीं वाशिम, अकोला और अमरावती के कुछ हिस्सों में पौधों की ऊंचाई अपेक्षाकृत कम है।

क्योंकि इन क्षेत्रों में या तो बुआई देर से हुई या दोबारा बुआई की नौबत आई। मध्यप्रदेश के मालवा संभाग में सोयाबीन की लगभग 70 प्रतिशत फसल अब फूल आने की अवस्था में है और अधिकांश क्षेत्रों में फसल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अशोकनगर, गुना, हरदा, बैतूल, खंडवा और खरगोन जिलों में रकबे में गिरावट दर्ज की गई है।

विशेष रूप से हरदा जिले में लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे लगभग 20 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई नहीं हो सकी। इसी तरह अशोकनगर, गुना, सागर और विदिशा के कुछ निचले इलाकों में फसल को लेकर परेशानी सामने आई है। राजस्थान की बात करें तो प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बारां जिलों में फसल की स्थिति अच्छी है, लेकिन झालावाड़ जिले में रकबे में करीब 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

कोटा जिले में भी अत्यधिक वर्षा के कारण फसल कमजोर बताई जा रही है। कुल मिलाकर, सोपा की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष सोयाबीन की फसल की स्थिति संतोषजनक है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा और देर से बुआई के कारण चुनौतियां भी बनी हुई हैं।

किसान मंडी भाव

चना कांटा 6300 से 6400 डंकी चना 5600 से 5800 विशाल 6150 मंडी भाव से 6225 मसूर 6200 से 6250 तुअर महाराष्ट्र सफेद 6500 महाराष्ट्र

लाल 6500 से 6600 कर्नाटक 6700 से 6800 निमाड़ी 6000 से 6400 मूंग बेस्ट नया 7500 से 7800 मूंग बेस्ट बोल्ड 7800 से 8100 एवरेज 6700 से 7000 मोगर 6000 से 6700 उड़द नया गर्मी 6500 से 7300 उड़द बोल्ड 7500 से 7700 एवरेज 6200 से 6700 हल्का उड़द 3000 से 5000 काबुली डॉलर 9000 से 9500 काबुली रशियन 6300 से 6400 बिटकी 5200 से 5400 गेहूं मिल क्वालिटी 2725 से 2750 लोकवन 2900 से

2950 पूर्णा 2750 से 2800 मालवराज 2750 से 2775 मक्का 2275 से 2300 रुपए।