{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Petrol diesel price : आज है टंकी फुल कराने का दिन, कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, देखें आज 20 सितंबर के ताजा रेट

 

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत तय होने के बाद देशभर में पेट्रोल डीजल के रेट तय किए जाते है। पिछले महीने की तुलना में, पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में कम उतार-चढ़ाव देखा गया। बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है। जानते हैं आज 20 सितंबर को आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव क्या है।

नई दिल्ली पेट्रोल 94.77 डीजल 87.62 मुंबई पेट्रोल 103.53 डीजल 90.03 कोलकाता पेट्रोल 105.41 डीजल 92.2 बेंगलुरु पेट्रोल 102.92, डीजल 90.99, हैदराबाद पेट्रोल 107.46 डीजल 95.70, जयपुर पेट्रोल 105.40 डीजल 90.82, लखनऊ पेट्रोल 94.73 डीजल 87.86 

देश के बड़े शहरों में आज सीएनजी के रेट 

पटना 84.54 ,चंडीगढ़ 92.00 नोएडा 84.70 ,गुड़गांव 82.12, दिल्ली 76.09 रुपए प्रति किलो.