{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Today gold silver price : सोना चांदी तेजी के बाद फिर हुए धड़ाम, देखें आज 22, 24 कैरेट सोने के ताजा रेट

 

2024 की शुरुआत से अब तक सोने में करीब 30 प्रतिशत तक की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस उछाल ने सोने को महंगा बना दिया है, जिससे अब कुछ निवेशकों को इसकी आगे की तेजी सीमित लगने लगी है। यही वजह है कि कीमती धातुओं में निवेश करने वाले अब अधिक किफायती विकल्प की तलाश में चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।

हालांकि बुधवार को स्थानीय बाजार में सोना 200 रुपए तो चांदी हजार रुपए तक नरम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3361 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3828 सेंट रही। सोना ऊपर में 3366 नीचे में 3339 चांदी ऊपर में 3837 नीचे में 3781 सेंट रही। स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 98100 एक दिन पूर्व 98300 आरटीजीएस 100500 सोना 22 कैरेट 91600 चांदी चौरसा 111500 एक दिन पूर्व 112500 आरटीजीएस में 114000 चांदी टंच 111800 रुपए। रतलाम सराफा: सोना 98000 जेवरात 89768 चांदी 111600 रुपए। उज्जैन सराफा : सोना 24 कैरेट 98300 सोना 22 कैरेट 90,100 चांदी 1,12,000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।