Vivo का यह स्मार्टफोन 50 एमपी कैमरा और 5500mah की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च ,जानिए स्पेसिफिकेशन सहित कीमत
Vivo टेक कंपनी ने एक बार फिर मार्केट में तहलका मचा दिया है, इस बार कंपनी ने vivo t4 अल्ट्रा पेश किया है. इस नई डिवाइस में vivo टेक कंपनी ने मीडियाटेक 9300 प्लस चिपसेट और 90w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ₹5500 एम ए एच की बड़ी बैटरी दी है।
Vivo T4 Ultra 5G की कीमत 8 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट के लिए 37,999 रुपये, 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 12 जीबी + 512 जीबी वैरिएंट के लिए 41,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 18 जून, 2025 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। यानी आप फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।
Vivo t4 ultra display
वीवो के इस शानदार डिवाइस में 6.67 इंच का 1.5K क्वाड-कर्ल्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करती है।
Vivo t4Ultra processor
डिवाइस में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 9300+ चिपसेट है जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करता है। यह फोन एंड्रॉयड 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
Vivo t4 ultra camera quality
कैमरे के मामले में फोन काफी शानदार है क्योंकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट और f/1.88 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 मेन ऑफर करता है।