पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम नौकरी के साथ कमाई का शानदार मौका
Post Office Scheme: अगर आप चाहते हैं कि नौकरी के साथ-साथ हर महीने एक तय इनकम भी आती रहे, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme - MIS) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। इस योजना में निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है और इसका फायदा हर वर्ग के लोग ले सकते हैं।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। इसे व्यक्तिगत या संयुक्त खाते के रूप में खोला जा सकता है। माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं।
कितना कर सकते हैं निवेश?
इस योजना में आप कम से कम ₹1000 और अधिकतम ₹9 लाख (एकल खाता) तक निवेश कर सकते हैं। यदि संयुक्त खाता है तो यह सीमा ₹15 लाख तक हो जाती है।
ब्याज और मासिक इनकम
इस योजना पर फिलहाल 7.4% सालाना ब्याज मिलता है। ब्याज की राशि हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप ₹9 लाख जमा करते हैं, तो हर महीने लगभग ₹5,550 की नियमित आय मिल सकती है।
पैसे निकालने के नियम
1 साल से पहले पैसे नहीं निकाले जा सकते।
1 से 3 साल के बीच निकासी पर 2% और 3 साल बाद निकासी पर 1% की कटौती होती है।
अगर आप एक तय, सुरक्षित और बिना जोखिम वाली इनकम चाहते हैं, तो यह स्कीम नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकती है।