{"vars":{"id": "115716:4925"}}

इस सस्ते शेयर पर मिल रहा है जबरदस्त डिविडेंड, 28 जुलाई से पहले खरीदें और पाएं लाभ

 

Taparia Tools Dividend: कम कीमत वाले शेयरों में जबरदस्त कमाई की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए Taparia Tools एक बड़ा मौका लेकर आई है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने निवेशकों को ₹27.50 प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है, जबकि इसका शेयर प्राइस करीब ₹24 के आसपास चल रहा है। यानी डिविडेंड, शेयर की कीमत से भी ज्यादा है।

Taparia Tools, जो कि हैंड टूल्स और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है, ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹25 का फाइनल डिविडेंड और ₹2.5 अतिरिक्त डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। इसका फायदा केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जो 29 जुलाई 2025 तक कंपनी के शेयर अपने डिमैट खाते में रखेंगे, क्योंकि बुक क्लोजर डेट 30 जुलाई से 5 अगस्त तय की गई है।

पिछले एक साल में इस स्टॉक ने करीब 440% का रिटर्न दिया है और 4 जुलाई 2025 को यह अपने ऑल-टाइम हाई ₹24.23 पर पहुंच गया। कंपनी का रेवेन्यू FY25 में ₹912.89 करोड़ रहा, जो बीते साल से 10% ज्यादा है, जबकि नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर ₹122.52 करोड़ पर पहुंच गया।कुल मिलाकर, कंपनी अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा निवेशकों में डिविडेंड के रूप में बांट रही है। यह डिविडेंड करीब ₹37.94 करोड़ का होगा। ऐसे में जिन निवेशकों की नजर सस्ते लेकिन मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर है, उनके लिए यह स्टॉक फिलहाल आकर्षक विकल्प बन सकता है।