{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Hyundai: हुंडई मोटर्स कि यह कर हुई सस्ती, एडवांस्ड फीचर्स भी देगी कंपनी

 

Hyundai i20: देश में कार खरीदने का सपना देख रहे लाखों लोगों के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार i20 के दामों में कटौती करने का फैसला लिया है। हुंडई कंपनी की कार खरीदने का सपना देख रहे देश के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पाठकों को बता दें कि हुंडई ने i20 कार के लाइनअप का विस्तार करते हुए एक नया 'मैग्ना एग्जीक्यूटिव' वेरिएंट लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

हुंडई की i20 कार में मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स

हुंडई की i20 कार में अब आपको आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।
हुंडई की i20 कार को किफायती कीमत पर अब ज़्यादा फ़ीचर-रिच एक्सपीरिएंस देने के लिए पेश किया गया है। कंपनी का इसके पीछे मुख्य उद्देश्य प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ज़्यादा खरीदारों को आकर्षित करना है। हुंडई की लोकप्रिय कर i20 ऑटोमैटिक अब आपको 58,000 रुपये सस्ती मिलेगी।  कोरियाई ब्रांड हुंडई ने दूसरे सबसे निचले मैग्ना वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक भी अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरियाई कंपनी हुंडई ने i20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव को पहले से बाजार में मौजूद हुंडई मैग्ना से हाई-स्पेक स्पोर्ट्ज़ (O) वेरिएंट में ज़्यादा फ़ीचर के साथ कम कीमत पर लॉन्च किया है।

i20 के नए मॉडल में मिलेंगे यह फीचर्स

अगर आप भी हुंडई द्वारा लॉन्च की गई नई i20 कर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार में अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई फीचर्स दिए हैं। 
 i20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) के साथ 6 एयरबैग जैसे प्रमुख सुरक्षा फ़ीचर को शामिल किया गया है। यह फीचर्स आमतौर पर हायर वेरिएंट में ही देखने को मिलता है। लेकिन हुंडई में कम कीमत पर अपने ग्राहकों को अधिक सुरक्षा फीचर्स देने का प्लान बनाया है।